
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,15 जून
मानगो के कुंवर बस्ती के लोग बिजली के ऑख मचौली से परेशान हो कर मानगो के ओल्ड पुरलिया रोड को जाम कर दिया ।दो घंटे जाम रहने के बाद विधुक विभाग के अधिकारीयो के हस्तक्षेप के लोग जाम से हटे। वही दुसरी ओर कुछ लोग बिजली के ऑख मचौली को लेकर कुंवर बस्ती स्थित सवस्टेशन में जमकर ववाल काटा।बिजली विभाग के अधिकारीयो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
मानगो के कुंवर बस्ती से स्थित सब स्टेशन में पिछले दिनो आग लग जाने से दोनो ट्रांसफार्मर के जल जाने से बिजली की समस्या उत्पन हो गई है ।और जमशेदपुर के बंढती गर्मी से इस क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियो का सामना पङ रहा है ।वही ट्रासंफार्मर के जल जाने से इन दिनो यहां के लोगो को निर्बाध रुप से बिजली नही मिल पा रही है । और बिजली के आँख मचौली से तंग आकर कुवर बस्ती को लोगो ने सङक पर उतर कर विरोध पर्दशन किया और इस दौरान मानगो के ओल्ड पुरुलिया सङक को जाम भी कर दिया ।जाम के दौरान इन लोगो के समर्थन में जमशेदपुर के पश्छिम के विधायक बन्ना गुप्ता भी आए उनके पहुँचते ही स्थानिय लोगो ने बन्ना के खिलाफ नारे भी लगाए।बन्ना गुप्ता के विरोध मे नारे लगते ही बन्ना वहाँ से चले गए लेकिन फिर भी सङक से लोग नही हटे इस दौरान स्थानिय पुलिस से लोगो को हल्की नोक झोक का भी सामना करना पङा।काफी समझाने के बाद भी जब लोग नही हटे तो मानगो के विधुत विभाग के एसडीओ घटना स्थल पहुँचे और मामले की जानकारी ली और उनके अश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. लोगो का आरोप था कि इस इलाके में बिजली की आर्पुति ठीख ढंग से नही हो पा रही है ।
Comments are closed.