सचिन मिश्रा,जमशेदपुर ,31 मई 2014


जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना स्थित बिजली विभाग के एसडीओ को फ़ोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकीभरा और अशलील एसमएस भेजने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ के द्वारा आदित्यपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस इस मामले में जाँत में जुट गई हैं।
बताया जाता है कि आदित्यपुर में पदस्थापित बिजली विभाग के एसडीओ राजकिशोर सिंह को मोबाइल नंबर – 9031000878द्वारा शुक्रवार की देर रात बिजली नहीं रहने पर अशलील एसमएस भेजा गया जिसमे गलियों का प्रयोग किया गया था ,वही इस नंबर द्वारा पूर्व में भी एसडीओ को कई बार फ़ोनकर डराया धमकाया जाता रहा है और लगातार गालियों का भी प्रयोग किया जाता रहा है इस बात से नाराज हो कर बिजली विभाग के एसडीओ राजकिशोर सिंह मोबाइल नंबर –9031000878 के विरुद्ध एक मामला स्थानीय आदित्यपुर थाना में दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि आदित्यपुर में इन दिनो बिजली की व्यवस्था चरमरा गई हैं।