

सचिन मिश्रा,सरायकेला,21 मई
सरायकेला जिला कांग्रेस कमिटी द्वरा आदित्यपुर स्थित पीएचइडी विश्रम्गार में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी कि २३ वी पुण्यतिथि मनाई गयी जिस में जिले के कांग्रेसजनो द्वारा स्वर्गीय राजीव गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी गयी और उनके द्वरा किये गए पुनीत कार्यो को भी याद किया गया इस कार्यकर्म की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दिवाकर झा द्वारा की गयी जिस में पार्टी के कई वरिस्ट पधाधिकारी और् कार्यकर्ता भी शामिल हुए गौरतलब है की २१मई १९९१ को पेराम्बदुर में मानव बम के द्वरा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी कि हत्या कर दी गयी थी
Comments are closed.