सुपौल- बाढ से हरी सब्जी की कीमते बढी

189
AD POST
 sonu kumar bhagat (1)
सोनू कुमार भगत
सुपौल ।
प्रखंड क्षेत्र के सब्जी  हाट बाजार में इन दिनों ग्राहक नजर नहीं आ रहे . सब्जी पर इस कदर महंगाई हावी है  कि लोग सब्जी खरीदना और खाना ही भूल गये. आलम यह है कि जिन्हें लोग सब्जी बाजार में सब्जी किलो के भाव में खरीदते देखते हैं उसे हैरत से देखते हैं. मध्यमवर्गीय परिवार तो हरी सब्जी की स्वाद ही भूलते जा रहे हैं.प्रखण्ड  क्षेत्र  भीषण गर्मी के साथ साथ  लगातार हो रहे बारिश, अन्य प्रदेशों से आवक में हुई कमी के कारण सब्जी आम लोगों के पहुंच से दूर हो गयी है. आम लोग इन दिनों आलू सोयाबिन, आलू आदोरी  की सब्जी दिन रात खाने को मजबूर हैं. बाजार में अब केवल बाहरी प्रदेशों से आ रहे सब्जी ही उपलब्ध है.
हरे साग सब्जी की  कीमत बढ़ी:बाजार में इन दिनों हर सब्जी की कीमत  बढ़ गयी है. बैंगन 38  रुपये किलो बिक रहा है तो भिंडी 36  से 40 रुपये किलो बिक रहा है. जिस कारन किलो में सब्जी खरीदने वाले पाव में सब्जी खरीदने को विवश है । बढ़ती महगाई के बाबत सब्जी दुकानदारो ने बताया की मांग के अनुरूप प्रखंड क्षेत्र में सब्जी की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में बहरी सब्जी को इस सब्जिया सीजन में भी तरजीह देना पड़ रहा है । चुकी नदियों के उफान से किसानों के सब्जी बगान जलमग्न हो गया । जिसके कारन सब्जी की किल्लत हो गयी
बारिश से खेती चौपट: सब्जी की कीमत बढने का सबसे अहम कारण जिले में सब्जी की खेती का चौपट होना  रहा . .
बाजार को लगी नजर:  सुबह से शाम तक खरीदारों से गुलजार रहने वाले मंगल वार की हाट बाजार को ग्राहक के दर्शन को तरसतरसतारहा ।\ . सब्जी की कीमत अधिक होने के कारण खरीदार नहीं आ रहे हैं. दूसरा बारिश है. ऐसे में सब्जी अधिक दिनों तक बाजार में टिक नहीं  पा रहा है. जिस कारण अब सब्जी सड़ने लगी है.
मंगलवार  को बाजार में हरी  साग सब्जी की कीमत इस प्रकार थी ।
बैगन         :  38 रुपये प्रति किलो
भिंडी         : 36 से 40 रुपये
AD POST
कद्दू           : 40  रुपये प्रति पीस
पालक       : 15 मुट्ठी 2 00 (ग्राम )
झिगनी       : 40  से 44  रुपये
कदीमा       : 28 रुपये  किलो
परवल        : 32  रुपये  से 42 रूपये
करैला         : 44  रुपये
खीड़ा          : 38  से 44  रुपये
पत्ता गोभी      : 44 से 50  रुपये
बोरा            : 40 रुपये
आलू           : 24 से 25 रुपये
नींबू            : 12  रुपये  जोड़ा
ओल चलानी  : 7  रुपये
झींगा            :30 रूपये किलो

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More