

सचिन मिश्रा,आदित्यपुर,28 मई
सरायकेला जिले के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह ११ बजे पटरी पार करने के दौरान एक ५८ वर्षीय वृद्ध की ट्रेन के चपेट में आकर मौत हो गयी .मृतक का पहचान जमशेदपुर के टुइलाडूंगरी निवाशी विनोद शर्मा के रूप में की गयी है जो की आज सुबह रेल पटरी पार करने के दौरान खुद अपने लापरवाही के करान मौत के मुँह में चले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पटरी पार करते समय धीरे चलते मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और तभी वह इसकी चपेट में आगये और गला कट जाने से मौके पर ही इनकी मौत हो गयी बाद में घटनास्थल पर रेलवे स्टेशन मास्टर पी सी पात्रो और अन्य कर्मियों ने जीआरपी को इस बात की जानकरी दी गौरतलब है की आदित्यपुर पुराने फाटक के पास फूट ओवर पुल का निर्माण किया गया है बावजूद इसके लोग यहाँ पटरी को पार करते है और यहाँ आये दिन इस तरह की घटनाये होती रहती है ‘
Comments are closed.