जमशेदपुर। (05 नवबंर)
दक्षिण पूर्व रेलवे ने TATANAGAR – GUA पैसेंजर ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलके द्रारा अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक TATANAGAR – GUA DEMU पैसेंजर का परिचालन अगामी 8 नवबंर से शुरु होगा। रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिनों दोनो ओर से यह ट्रेन चला करेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन (08133) TATANAGAR से GUA के लिए शाम के तीन बजें रवाना होगी। जो शाम के 6.30 मिनट पर GUA पहुंचेगी। 08134 GUA से शाम के 7.10 मिनट में रवाना होगी। जो टाटानगर रात के 10.50 मिनट पहुंचेगी।

