कोलकोत्ता। ‘मिशन बंगाल’ के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बंगाल दौरा शनिवार से शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि वह राज्य की मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों पर विमर्श करेंगे। वह बंगाल की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि, वह इस बार किसी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे।
जानकारी अनुसार भागवत रविवार को संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक संघ के क्षेत्रीय कार्यालय केशव भवन में होगी। बताया जाता है कि यहां संघ के चुनिंदा नेता बंगाल में संगठन के विस्तार के मुद्दे पर विमर्श करेंगे।बता दे कि वर्ष 2017 में कोलकाता पुलिस ने संघ प्रमुख की जनसभा को अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। इससे पहले वर्ष 2014 में विश्व हिंदू परिषद की रैली को भी अनुमति नहीं दी गई थी।
Comments are closed.