जमशेदपुर।केन्द्रीय कारागार, घाघीडीह स्थित बाल संरक्षण गृह, रिमाण्ड होम का औचक निरीक्षण निदेशक एन ई पी और निदेशक डी आर डी ए द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।इस निरीक्षण का उद्देश्य रिमाण्ड होम में बच्चों को बुनियादी सुविधा प्राप्त हो रही है या नहीं इस बात की जांच करना था। किसी प्रकार का अनाचार रिमाण्ड होम में रहने के दौरान बच्चों के साथ नहीं हो रहा, इसकी पुष्टि की गई।
गौरतलब है की पिछ्ले दिनों कई राज्यों में रिमाण्ड होम में बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के अत्याचार की खबरों की सुर्खियाँ बनी थीं जिसको देखते हुये सरकार द्वारा रिमाण्ड होम के औचक निरीक्षण करने के लिये दिये गए निर्णय के आलोक में आज निदेशक एन ई पी और निदेशक डी आर डी ए के संयुक्त नेतृत्व मे 15 सदस्यीय टीम द्वारा रिमाण्ड होम का निरीक्षण किया गया।
Comments are closed.