Chaibasa :नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मियों को नहीं मिल रहा सेवानिवृत्ति का लाभ
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा-सेवानिवृत कर्मियों के साथ नहीं होगा अन्याय
चाईबासा नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विधायक दीपक बिरुवा से सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान कराने का आग्रह किया है। इस संबंध में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झारखंड गठन के बाद झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 में एक प्रावधान किया गया कि नगर निकाय में पदाधिकारी व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान नगर निकाय के कोष से किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सेवा निवृत्त के बाद कर्मचारी काफी परेशान हैं कि उन्हें सेवा निवृत्त के बाद ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश की राशि एवं पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सेवानिवृत्त के बाद लाभ नहीं मिलने से परिवार भरण पोषण में काफी दिक्कत हो रही है।
इस बात को विधायक दीपक बिरुवा ने गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही। श्री बिरुवा ने कहा कि इस संबंध में नगर विकास विभाग और चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भी लिखकर सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्यायों का निदान करने को कहा जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल सेवानिवृत्त कर्मचारियों में अरुण प्रसाद, महेश प्रसाद, देवाशीष देवशर्मा, देवदास राय, राम प्रसाद आदि मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चाईबासा नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों 42 कर्मचारियों का बकाया पेंशन 3997804 रुपए है। जिसमें किसी का 2 माह या किसी का 72 माह का पेंशन बकाया है।
Comments are closed.