जमशेदपुर – रेलवे का आज ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक, टाटानगर के कई ट्रेने होगी प्रभावित

139

जमशेदपुर।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अन्तर्गत  आद्रा – चाण्डिल के बीच आज होने वाले तकनीकी कार्य किया जाएगा। इसको लेकर एस ई रेलवे ने इस मार्ग में 6  घंटे का पावर सह ट्रॉफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। जिसके कारण इस मार्ग में चलने वाली कई ट्रेने प्रभावित होगी। जिसका सीधा असर टाटानगर स्टेशन से खुलनेवाली ट्रेनो में पड़ेगा।इसके लेकर  दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना  जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक टाटा –आसनसोल  मेमू पैसेजर और टाटा-आसनसोल को आज रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनो का मार्ग बदला गया है।

रद्द होने वाली ट्रेन

68056 टाटा-आसनसोल मेमू पैंसेजर

13512/13511 टाटा-आसनसोल –टाटा  इन्टरसिटी एक्सप्रेस

 

शर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन

68055 आसनसोल-टाटा मेंमू पैसेजर का परिचालन आद्रा तक ही होगा।आद्रा और टाटानगर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी। यह ट्रेन आद्रा से ही 68056 बनकर वापस आसनसोल जाएगी।

22875 खड़गपुर- पुरुलिया इन्टरसिटी का परिचालन आद्रा तक ही होगा। आद्रा से ही यह ट्रेन 22876 बनकर वापस खड़गपुर जाएगी। यह ट्रेन दोनो दिशाओ में आद्रा  पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी।

12883 संतरागाछी – पुरुलिया रुपसीबंग्ला एक्सप्रेस का परिचालन भी आद्रा तक ही होगा।यह ट्रेन आद्रा से ही 12884 बनकर वापस संतरागाछी जाएगी। पुरुलिया – आद्रा के बीच यह ट्रेन दोनो दिशाओ में रद्द रहेगी।

63594 आसनसोल – पुरुलिया मेमू पैसेजर मेमू पैसेजर का परिचालन आद्रा तक होगा।यह ट्रेन आद्रा—पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन पुरुलिया –आद्रा के बीच रद्द रहेगी।आद्रा से ही वापस 63593 बन कर वापस आसनसोल जाएगी।

68053 आद्रा- बाराभूम मेमू पैसेजर पुरुलिया तक आएगी।और 68054 बनकर पुरुलिया से वापस आद्रा आ जाएगी। पुरुलिया से बराभूम के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।

58025 खड़गपुर –हटिया पैसेजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगी।यह ट्रेन आद्रा से ही वापस 58026 स्पेशल बनकर खड़गपुर लौट जाएगी।जबकि 58026 हटिया – खड़गपुर पैसेजर का परिचालन मुरी तक होगा। मुरी से ही वापस 58025 स्पेशल बनकर वापस हटिया लौट जाएगी।

रिशिडूयल होकर चलने वाली ट्रेन

13302 टाटानगर-घनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से दोपहर 1.20 बजाय तीन बजकर बीस मिनट में टाटानगर से प्रस्थान करेगी।

दानापुर से टाटा की जाने वाली 18184 दानापुर – टाटा सुपर एक्सप्रेस को दानापुर नियत्रित कर खोला जाएगा।

मार्ग बदलकर कर चलने वाली ट्रेन

58661 टाटानगर – हटिया पैसेजर का परिचालन चाण्डिल –पुरुलिया- कोटशिला के बजाय चाण्डिल –मुरी – हटिया होकर किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More