![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250120-WA0021.jpg)
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की 8 तारीख को रेड क्रॉस भवन, साकची में आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर इस माह 8 सितम्बर को मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित किया जायेगा, जिसमें कोई भी रक्तदाता जिनके पिछले रक्तदान से 90 दिन पूरा हो गया हो वे इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सकेंगे। प्रत्येक वर्ष रेड क्रॉस के पेट्रन श्री अशोक मोदी, श्री नरेश मोदी के नेतृत्व में मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सितम्बर माह का रक्तदान शिविर संयोजन किया जाता है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं रेड क्रॉस के पेट्रन श्री अशोक मोदी ने 8 सितम्बर रविवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है, उन्होने रक्तदाताओं से पीड़ित मानवता की सेवा में जुड़ने का आग्रह किया है।
Comments are closed.