आर्थिक रूप से कमज़ोर एवं अभिवंचितों के सहायतार्थ
जमशेदपुर.
समाधान द्वारा निर्धारित सामूहिक शुभ विवाह समारोह के लिए अबतक बारह जोड़ों ने आवेदन किया है। इस वर्ष यह पाँचवीं वैवाहिक समारोह होगी जिसमें पंद्रह जोड़ों का भव्य पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होगा। ग़रीब बेटियों के माँ पिता के कंधों से आर्थिक बोझ कम करने का बीड़ा उठा चुकी शहर की समाधान संस्था द्वारा 17 नवंबर को सामूहिक शुभ विवाह समारोह सुनिश्चित किया गया है। वैवाहिक आयोजन की पूर्व संध्या पर हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म अदायगी होगी। सामूहिक विवाह के लिए सभी धर्म, जाती के जरूरतमंद लोग आवेदन कर सकते हैं। संस्था द्वारा आवेदनों के भौतिक सत्यापन के बाद ही पंद्रह जोड़ों का चयन किया जाएगा। रविवार को जुगसलाई स्थित संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण ख़िरवाल के आवासीय कार्यालय में कुल बारह जोड़ों के अभिभावकों ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन भरकर जमा किये। संस्था ने स्पष्ट किया कि वैसे ही आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे जिसमें वर और वधु दोनों ही पक्षों की आपसी रजामंदी हो। रविवार को आवेदन प्रक्रिया के दौरान संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण ख़ीरवाल, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, शैलेंद्र मिश्रा, गीता वगाडीया, हरजीत भाटिया, सुनीता सचदेव, अनिता विभार, कमलेश विभार, अमिता महेंद्रू, आशिष गुलाटी ने विशेष योगदान दिया। समाधान की ओर से बताया गया कि अगले रविवार को भी जोड़ों के लिए पंजीयन प्रक्रिया चलेगी जिसमें जरूरतमंद लोग आवेदन कर सकते हैं।
Comments are closed.