
संवाददाता,जमशेदपुर,03 मई
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का उपयोग अब लोग एक आदर्श उदाहरण के रूप में करते हैं और इसका कारण यहां के लोगों का इसके प्रति जुड़ाव और इस संस्था के लिए कुछ करने की ललक को लेकर है, उक्त विचार अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेड क्रॉस श्री प्रेम रंजन ने रेड क्रॉस भवन में 8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पिछले बार 8 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में एक हजार लोगों के रक्तदान के कारण उसके बाद जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में आसानी हुई, उसी तरह इस बार भी शहर के युवा रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन की राह आसान करेंगे। उन्होने उपस्थित समाजसेवियों, कारपोरेट घरानों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आशा बांधते हुए कहा कि सभी के प्रयास से हमेशा की तरह हम इस बार फिर नये कीर्तिमान बनायेंगे। बैठक का संचालन करते हुए रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि हमेशा की तरह शिविर में रक्तदाताओं की सुविधा के लिए सारी व्यवस्था की जायेगी, उन्होने बताया कि रक्तदान शिविर का प्रारम्भ प्रातः 8 बजे ही हो जायेगा तथा औ पचारिक उद्धघाटन प्रातः 9 बजे रेड क्रॉस के एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ शहर के सम्मानित अतिथियों के हांथों होगा साथ ही रेड क्रॉस से जुड़े समाज के गणमान्य लोग रक्तदाताओं के हौसला अफजाई के लिए दिन भर शिविर में अपनी सुविधानुसार आयेंगे। उन्होने बताया कि एक साथ शिविर में 24 रक्तदाता रक्तदान कर सकेंगे, जिसमें से 4 रक्तदान बेड महिलाओं की सुविधा के लिए रहेंगे। रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भूतल पर रहेगी तथा रक्तदान बेसमेंट में होगा, जहां रक्तदाताओं के लिए सारी सुविधाएं रहेगी। रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस बैठक में अपने विचार रखते हुए रेड क्रॉस हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. बी. पी. सिंह ने कहा कि जल्द ही सारी सुविधाओं के साथ रेड क्रॉस हॉस्पीटल भी मानवता की सेवा में समर्पित हो जायेगा, उन्होने बताया कि चिमनलाल भालोटिया द्रोपदी देवी फैमिली ट्रस्ट के सहयोग से डायलिसिस सेन्टर की स्थापना इस माह में ही सम्पन्न हो जायेगा, जहां न्यूनतम दर पर रोगियों का सुविधा उपलब्ध होगी, उन्होने बताया कि आज ही रेड क्रॉस भवन में साप्ताहिक नेत्र शिविर योजना का भी शुभारंभ हुआ। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस का जन्म पीडि़त मानवता की सेवा के लिए हुआ है और रक्तदान कर पीडि़त मानवता की सेवा का सशक्त माध्यम है। उन्होने 8 मई को बृहतर स्तर पर रक्तदान में सभी से भाग लेने की अपील किया। कार्यक्रम में उपस्थित रक्तदान तैयारी समिति के सह संयोजक मजदूर नेता बिजय खान ने कहा कि पिछले 15 वर्ष पहले एक सफर शुरु हुआ, जिसमें आज हम ऐसे मुकाम पर आ गये हैं कि हमें गर्व होता है रेड क्रॉस सोसाईटी की उपलब्धियों को देखकर। उन्होने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में ही नहीं रेड क्रॉस सोसाईटी की पूर्वी सिंहभूम शाखा ने हर क्षेत्र में एक कीर्तिमान गढ़ा है। उन्होने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाले विजय कुमार सिंह सरीखे लोग जब तक सोसाईटी में रहेंगे आगे भी यह सोसाईटी बहुत दूर तक जायेगी जिससे पीडि़त मानवता की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हम पूरे मन से आगे आ सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक श्री संजय चैधरी ने रक्तदान महायज्ञ के तैयारी के सम्बन्ध में बताया कि यह जमशेदपुर ब्लड बैंक के लिए एक मौका होता है, जब वह पूरी ताकत के साथ रक्तदाताओं के रक्त संग्रह को जुटता है, उन्होने कहा कि रेड क्रॉस के साथ मिलकर इस रक्तदान महायज्ञ को एक आदर्श रक्तदान के रूप में नयी पहचान देने में जुटेगा जमशेदपुर ब्लड बैंक। बैठक को जुस्को के निर्मल कुमार, टाटा स्टील के अशोक घोष ने भी सम्बोधित किया तथा रक्तदान महायज्ञ में सभी से जुड़कर इसे नया मुकाम देने का आग्रह किया। बैठक में जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसियेशन के प्रभाकर सिंह, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भरत वसानी, रेड क्रॉस के पेट्रन अरुण भालोटिया, दीपक भालोटिया, एनआईटी के डॉ. एस. बी. प्रसाद, डॉ. एल. बी. सिंह, टीआरएफ के डॉ. आर. के. कंठ, चन्द्रमोहन सिंह, कुमार मनोज, सुषमा रानी लेंका, रीना घटक, कौशिक रॉय, प्रभुनाथ सिंह, टीएसपीडीएल के कल्याण गुहा, किशोर साहू, बलविन्दर सिंह, रणजीत सिंह, एबीएम कॉलेज के एस. एन. मेहरा, दीपक मित्रा, डी. के. घोष, प्रशान्त बनर्जी, अमल सरकार, डॉ. एस. एम. घोष, श्याम प्रसाद कॉलेज के डॉ. एस. आर. पाल, गौतम कुमार, हाफिजुल रहमान, बाबू, अरिजीत सरकार, सुशील कुमार, विनोद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें