मुंबई–आरबीआइ ने सिक्को की प्रामाणिकता को लेकर सारी शंकाओ को दुर कर दिया है । आरबीआइ ने प्रेस रिलिज जारी कर आम लोगो से अपिल करते हुये कहा की सिक्को के लेन देन में संकोच ना करे अभी 50 पैसे, 1रू, 2रू, 5रू और 10 रू के विभिन्न डिजाइन और आकार के सिक्के सर्कुलेशन मे है। सुनी सुनाई बातो पर ध्यान न दे और न ही अफवाहो को बढावा दे
आरबीआइ ने कहा कि कई महिनो से हमें ये सुचना मिल रही थी कि लोगो में अफवाह फैली है कि कई थीम के सिक्के सर्कुलेशन में नही है और इस वजह से व्यापारी, दुकानदार और आम लोग सिक्का लेने मे आनाकानी करते साथ ही बैको से भी कहा है कि ग्राहको से छोटे नोट और सिक्के लेने से मना नही करे आरबीआइ को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि बैंक सिक्के लेने से मना कर देता है जिस कारण लोगो मे अफवाह को और बढावा मिलता हैं ।
Comments are closed.