जमशेदपुर ।
हाता-जादूगोड़ा मुख्य पथ रंकिनी मंदिर मे पथ निर्माण विभाग के द्वारा 19.48 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये एलीभेटेड कोरीडोर का उदघाटन मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका के विधायक मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमीत कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह उपस्थित थी. कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिनेश सरदार, प्रतिवेदन पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन टीइपीएल के गोविंद प्रसाद अग्रवाल ने किया.
रंकिनी मंदिर परिसर में हाईमास्क लाईट लगाया जायेगा : सांसद
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास के प्रति गंभीर है. रंकिनी मंदिर जादूगोड़ा एक प्रसिद्ध स्थल है. इस जगह को पर्यटन स्थल बनाने के दिशा में सरकार की प्रकिया जारी है. यहां पूजा करने एवं पिकनीक मनाने आनेवाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सरकार के द्वारा करोड़ो रुपये खर्च कर यह एलीभेटेड कोरीडोर का निर्माण कराया गया है. अब यहां पूजा करने एवं पिकनीक मनानेवाले लोग आराम से पूजा कर सकते है एवं पिकनीक मना सकते है. उन्होंने कहा कि यहां रात्री में लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए हाईमास्क लाईट की व्यवस्था किया जायेगा.
रंकिनी मंदिर में भवन निर्माण का लिए सरकार को अनुशंसा किया गया है : विधायक
विधायक मेनका सरदार ने कहा कि यहां लोगों की मांग और असुविधा को देखते हुए एलीभेटेड कोरीडोर का निर्माण कराया गया है. उन्होंने यहां पर्यटन भवन निर्माण के लिए सरकार के समक्ष अनुशंसा किया है. यहां के विकास के प्रति सरकार गंभीर है और बहुत जल्द इसे भी पर्यटन स्थलों की सूची मे शामिल करते हुए विकास किया जायेगा.
रंकिनी मंदिर परिसर को बेहतर बनाने के लिए सरकार गंभीर है : उपायुक्त
उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. इस एलीभेटेड कोरीडोर निर्माण को लेकर कई तरह की बाधाएं आयी, लेकिन सभी के सहयोग से सभी बाधाओं को दूर करते हुए समय सीमा के पहले ही एलीभेटेड कोरीडोर निर्माण कार्य को पुरा किया गया. रंकिनी मंदिर परिसर को और कैसे बेहतर बनाया जा सके, इसको लेकर सरकार गंभीर है.
यह थे मौजूद
यूसिल के कार्यकारी निदेशक डॉ एके षाड़ंगी, प्रबंधक प्रशासन जीसी नायक, जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, मुखिया रसियन किस्कु, बीस सुत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, डीएसपी पितांबर सिंह खेरवार, पुलिस निरीक्षक रामजी महतो, थाना प्रभारी जे राम, एइ सीएस गुप्ता, जेइ मेश्वर राम, जीतेंद्र मिश्र, प्रदीप बसाक, भाजपा नेता विभीषण सिंह सरदार, पूजारी अनील सिंह, बैजनाथ सिंह, चंद्र शेखर गुप्ता, उत्तम भकत, संजीव भकत, संतोष भंज, पिंटू षाड़ंगी, हलधर दास, होपना माहली, उपेंद्र नाथ सरदार, मिलु सरदार, जयसिंह भूमिज, निरंजन सरदार, मेयालाल सरदार आदि उपस्थित थे.
एलीभेटेड कोरीडोर एक नजर में
योजना- हाता-जादूगोड़ मुख्य पथ पर स्थित रंकिनी मंदिर में एलीभेटेड कोरीडोर
कुल लागत- 19.48 करोड़ रुपया.
कुल लंबाई- 900 मीटर (350 मीटर पुल एवं 550 मीटर पहुंच पथ)
जमीन का विवरण- 260 मीटर वन विभाग एवं 636 मीटर रैयती
निर्माण कार्य का शुभारंभ- जुलाई 2017
निर्माण कार्य की निर्धारित अवधी- दो वर्ष
निर्माण कार्य पुरा किया गया- दिसंबर 2018 (यानि समय के छह माह पूर्व)
संवेदक- त्रिवेनी इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर
Comments are closed.