RANCHI NEWS:सैमसंग और ईएमबीआईबीई की साझेदारी से शिक्षा में नया आयाम

238
AD POST

गुरूग्राम/रांची। भारत के अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने एआई-आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म ईएमबीआईबीई के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत ईएमबीआईबीई को सैमसंग एजुकेशन हब ऐप में शामिल किया जाएगा, जिससे छात्रों को टीवी पर एक व्यक्तिगत और इंटरएक्टिव शैक्षिक अनुभव मिलेगा। यह पहल सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, कैम्ब्रिज और राज्य बोर्डों के छात्रों के लिए मददगार होगी, साथ ही आइआईटी जेईई और एनईईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता प्रदान करेगी। ईएमबीआईबीई के इमर्सिव 3डी व्याख्यात्मक वीडियो कठिन विषयों को समझना आसान बनाएंगे, जिससे पढ़ाई अधिक प्रभावी और रोचक होगी। इस संबंध में सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक विपलेश डांग ने कहा कि यह ऐप टीवी को महज मनोरंजन का साधन न रहने देकर शिक्षा के प्रभावी प्लेटफॉर्म में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सैमसंग का विज़न सीमाहीन शिक्षा प्रदान करना है। ईएमबीआईबीई की सीईओ अदिति अवस्थी ने इस साझेदारी को शिक्षा में नवाचार का नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि सैमसंग और ईएमबीआईबीई ने मल्टी-मॉडल इंटरएक्टिव कंटेंट और एआई-आधारित व्यक्तिगत अनुभव को एक मंच पर लाकर शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:14