RANCHI-harkhand Unlock: रात 8 बजे तक खुल सकेंगी सभी दुकानें

134
AD POST

RANCHI झारखंड में एक बार फिर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह तक बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ा कर अब 8 जुलाई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.

  1.  जिलों में सभी दुकानें 8 बजे रात तक खुल सकेंगी .

2. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ खुल सकेंगे .

3. शनिवार की शाम 8 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल – किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी . स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे .

4. सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे .

5. स्टेडियम, gymnasium, और पार्क खुल सकेंगे.

6. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे .

7. आँगन वाणी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी .

8. 50 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा .

9. Banquet हाल और सामुदायिक भवन खुल सकेंगे परंतु 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.

10. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे.

11. जुलूस पर रोक जारी रहेगी.

AD POST

12. राज्य के अंदर बस परिवहन की अनुमति दी गई.

13. अंतरराज्यीय बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी .

14. पब्लिक परिवहन वाहन नियम द्वारा निर्धारित संख्या में यात्री को बैठा सकते हैं.

15. भारत sarkar द्वारा आयोजित परीक्षा करायी जायेगी.

16. राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी .

17. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी .

18. निजी वाहन से राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए ई पास आवश्यक नहीं होगा.

19. दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगा .

20. दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine नहीं होगा. आगंतुकों की व्यापक टेस्टिंग की जाएगी.

21. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है .

22. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी .

23. उक्त आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More