RANCHI
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज बंगाली एसोसिएशन झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से प्रतिनिधिमंडल ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग में भाषाई अल्पसंख्यक बांग्ला कोटा से अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का चयन समिति के अनुशंसा पर किए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग ने 10 जिलों में बांगला को प्रथम भाषा की स्वीकृति दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के सभी जिलों में बहुसंख्यक विद्यालयों में बांगला को प्रथम भाषा की स्वीकृति दिए जाने और शिक्षक तथा पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि रांची स्थित झील में स्वामी विवेकानंद जी का भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है अतएव इस झील का नाम “विवेकानंद सरोवर” रखा जाए। मौके पर बंगाली एसोसिएशन झारखंड के मुख्य संरक्षक श्री भास्कर दत्ता, अध्यक्ष श्री श्यामल कुमार सरकार, महासचिव श्री देवांशु साहा उपस्थित थे
Comments are closed.