RANCHI-फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ से लाखों विक्रेताओं, एमएसएमई, किराना और सर्वश्रेष्ठ ब्रैंड्स मिलकर बढ़ाएंगे त्योहारी उल्लास
बेंगलुरु / रांची: भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सबसे प्रमुख इवेंट – द बिग बिलियन डेज़ (TBBD) का आयोजन आगामी 7 से 12 अक्टूबर के दौरान करने की आज घोषणा के साथ ही देश में त्योहारी सीज़न का आगाज़ कर दिया है। छह दिनों तक चलने वाले इस शॉपिंग उत्सव के दौरान, लाखों उपभोक्ताओं समेत विक्रेताओं, लघु व्यवसायों, कारीगरों, किराना स्टोर्स, ब्रैंड्स तथा ई-कॉमर्स इकोसिस्टम पार्टनर्स को फेस्टिवल सीज़न का उल्लास जी-भरकर अनुभव करने का मौका मिलेगा। पहली बार, नॉन-प्लस ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऍप पर अपने 50 अर्जित सुपरकॉइन्स को रीडीम करने के बदले अर्ली एक्सेस की सुविधा भी मिलेगी। इस साल, द बिग बिलियन डेज़ देशभर के महानगरों से लेकर टियर 2 शहरों एवं अन्य क्षेत्रों के कई स्वदेशी ब्रैंड्स एवं विक्रेताओं के लिए भी ढेरों नए अवसरों को लेकर आया है।
पिछले करीब डे़ढ़ वर्षों में, फ्लिपकार्ट का ज़ोर एमएसएमई के लिए एक मजबूत रिटेल इकोसिस्टम तैयार करने तथा उन्हें अपने कारोबारों में नए सिरे से जान फूंकने का अवसर दिलाने पर रहा है। फ्लिपकार्ट ने देश के प्रत्येक भाग के उपभोक्ताओं को मूल्य दिलाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी के लिए विस्तृत चयन की सुविधा के साथ-साथ टैक्नोलॉजी की ताकत भी जुटायी है। इस साल फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियन डेज़ के दौरान उपभोक्ताओं को नए लॉन्च, गेम्स, इंटरेक्टिव वीडियो, लाइव स्ट्रीम और रिवार्ड्स का लाभ मिलेगा।
द बिग बिलियन डेज़ 2021 की घोषणा करते हुए कल्याण कृष्णमूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ”हर साल द बिग बिलियन डेज़ भारत के त्योहारी सीज़न की शुरुआत का ऐलान होता है और हर बार हम पिछली बार की तुलना में कहीं बेहतर अनुभव उपभोक्ताओं, विक्रेताओं तथा ब्रैंड पार्टनर्स के लिए लेकर आते हैं। पिछले साल हमने अपने इकोसिस्टम पार्टनर्स के साथ मिलकर, उपभोक्ताओं के स्तर पर खरीदारी को प्रोत्साहित करने वाले कई नए अवसरों को जुटाया है ताकि इस चुनौतीपूर्ण दौर में भारत की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी जा सके। फ्लिपकपार्ट द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए मूल्य जुटाने तथा एमएसएमई, विक्रेताओं एवं लाखों किराना पार्टनर्स हेतु अवसरों के सृजन और ई-कॉमर्स के माध्यम से रोज़गार के अवसरों को पैदा करने की प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि देश ने पिछले डेढ़ वर्षों में ई-कॉमर्स को किस हद तक अपनाया है और द बिग बिलियन डेज़ वास्तव में, समुदाय को वापस सौंपने तथा समूचे देश में उत्सवों का उल्लास भरने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।”
टियर 2 एवं 3 शहरों के नए विक्रेताओं को जोड़ना
फ्लिपकार्ट ने अपने विक्रेता आधार को लगातार मजबूत बनाना जारी रखा है और साथ ही, दिसंबर 2021 तक अपने प्लेटफार्म से 4.2 लाख विक्रेताओं को जोड़ने के लक्ष्य पर कार्यरत है। फिलहाल, फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस 3.75 लाख विक्रेताओं के लिए डिजिटल कॉमर्स को समर्थन दे रहा है। पिछले कुछ महीनों में, फ्लिपकार्ट के साथ 75,000 नए विक्रेता जुड़े हैं जो एमएसएमई, और लघु उद्यमी हैं तथा आगामी त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र ई-कॉमर्स की संभावनाओं से उत्प्रेरित हैं। ये नए विक्रेता तथा एमएसएमई मुख्य रूप से टियर 2 एवं 3 शहरों जैसे कि आगरा, इंदौर, जयपुर, पानीपत, राजकोट, सूरत आदि से हैं। फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस प्लेटफार्म पर जनरल मर्चेंडाइज़, होम एवं किचन, तथा पर्सनल केयर जैसी श्रेणियों में काफी तेज़ी देखी गई है।
इनमें से प्रत्येक विक्रेता के पास फ्लिपकार्ट इकोसिस्टम के तहत् प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोज़गार के अनेक नए अवसरों को पैदा करते देश के आर्थिक विकास में ई-कॉमर्स के योगदान की संभावनाओं को साकार करने की क्षमता है।
सप्लाई चेन में विस्तार
फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्लाई चेन क्षमताओं में भी काफी विस्तार किया है और शुरू से लेकर लास्ट-माइल डिलीवरी तक में, खासतौर से देश के उन इलाकों में जहां ई-कॉमर्स की पैठ काफी कम है, अपनी पहुंच बढ़ायी है। जैसे-जैसे देश में ई-कॉमर्स अब उपभोक्ताओं के स्तर पर पर्सनलाइज़ होने लगा है, ‘किराना डिलीवरी प्रोग्राम’ के तहत् स्थानीय जनरल ट्रेड स्टोर्स को डिलीवरी पार्टनर्स के तौर पर जोड़ने में मदद मिली है। इस साल, देशभर में बरेली (उत्तर प्रदेश), खम्मम (तेलंगाना) और जूनागढ़ (ओडिशा) समेत कई क्षेत्रों से 1,00,000 से अधिक किराना स्टोर्स फ्लिपकार्ट से जुड़े हैं। स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं में तेजी लाने के इरादे से, फ्लिपकार्ट किराना के लिए जानकारी, विशेषज्ञता, अनुभव और टैक्नोलॉजी का लाभ लेकर आया है ताकि सुरक्षित तरीके से और समय पर लाखों डिलीवरी का लक्ष्य साकार किया जा सके। किराना डिलीवरी प्रोग्राम पिछले तीन वर्षों से लगातार बढ़त दर्ज करा रही है और आज यह फ्लिपकार्ट द्वारा हर महीने की जाने वाली डिलीवरी में एक-तिहाई हिस्सेदारी रखता है, जिससे इन डिलीवरीज़ की रफ्तार तथा पहुंच बढ़ी है और किराना पार्टनर्स की आमदनी में भी बढोतरी हुई है।
किराना एवं रिटेल पार्टनर्स के लिए उल्लास की लहर
भारत के स्वदेशी फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने अपने ऋणदाता पार्टनर्स और फिनटैक संस्थानों के साथ मिलकर 1.5 मिलियन से अधिक किराना एवं एसएमई के लिए कई तरह की क्रेडिट ऑफर्स लाने का भी लक्ष्य रखा है ताकि उन्हें अपने कारोबारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यशील पूंजी उपलब्ध हो सके।
इन नई ऑफर्स के चलते, किराना बिना किसी लागत पर तत्काल क्रेडिट का लाभ उठा सकेंगे और फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म से सुगमता जुड़ने के साथ-साथ वे 5 लाख रु तक की रकम पर 30 दिनों की ब्याज मुक्त ऋण सुविधा भी ले सकते हैं। इसके अलावा, वे ऑर्डर कैंसल होने पर कैश एवं ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए तत्काल रिफंड ले सकते हैं और फ्लैक्सिबल रीपेमेंट विकल्पों को भी चुन सकते हैं, साथ ही अपने क्रेडिट बैलेंस एवं बिलों को भी नियंत्रण में रख सकते हैं। द बिग बिलियन डेज़ के दौरान, रिटेलर्स को ईजीईएमआई की सुविधा भी मिलेगी ताकि वे सुगमतापूर्वक खरीदारी कर सकें और साथ ही, ईएमआई पर ब्याज दरों को कम करने के लिए उन्हें ट्रांज़ैक्शंस पर भी इंसेंटिव दिए जाएंगे।
किफायत और आसान पहुंच का संगम
फ्लिपकार्ट देशभर के उपभोक्ताओं के लिए, क्रेडिट एवं डेबिट कार्डों पर, एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से 10% इंस्टैंट डिस्काउंट की पेशकश करेगा और साथ ही, पेटीएम से भुगतान पर वॉलेट एवं यूपीआई ट्रांजैक्शंस पर निश्चित कैशबैक का लाभ भी दिलाएगा। इस साल, फ्लिपकार्ट के उपभोक्ताओं को मिलेगा शॉपिंग का अधिक इंक्लुसिव एवं कंज्यूमर-सैंट्रिक अनुभव। इसके लिए, उन्हें हाल में लॉन्च ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ पर ईएमआई सुविधा का लाभ मिलेगा, जो कि पात्र उपभोक्ताओं को 70,000 रु तक क्रेडिट देगा जिसे 3, 6, 9 एवं 12 महीनों की आसान अवधि में लौटाया जा सकता है। इस तरह, आगामी त्योहारी सीज़न के दौरान, ये उपभोक्ता अधिक मूल्य वाली खरीदारी भी जी-भरकर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने ब्रैंड एवं सैलर पार्टनर्स की ओर से अनेक उत्पादों पर एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई एवं अन्य की आरे से 18 अग्रणी ईएमआई विकल्पों की भी पेशकश कर रहा है।
यह पहला अवसर है जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की पेशकश ग्राहकों के लिए ‘लाइफटाइम फ्री’ आधार पर की जा रही है। ग्राहकों को 5% अनलिमिटेड कैशबैक तथा अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने अनेक लॉयल्टी प्वाइंट कैटलॉग्स के साथ भागीदारी करते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए त्योहारी सीज़न से पहले गिफ्ट कार्डों की भी पेशकश की है। बिग बिलियन डे थीम आधारित गिफ्ट कार्ड, जो कि अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है, सेल शुरू होने से पहले ही ग्राहकों को खरीदारी करने तथा अपने वॉलेट में ऍड करने के लिए, लाइव हो जाएगा।
उपभोक्ताओं के साथ बेहतर जुड़ाव
‘बिग बिलियन डेज़ स्पेशल्स’ के तहत्, मोबाइल, टीवी एवं एप्लायंसेज़, इलैक्ट्रॉनिक्स तथा एक्सेसरीज़, फैशन, ब्यूटी, फूड, टॉयज़, बेबी केयर, होम एवं किचन, फर्नीचर, ग्रॉसरी आदि समेत विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स भी घोषित की जाएंगी। फ्लिपकार्ट ने इन तमाम श्रेणियों में 10,000 से अधिक नए उत्पादों की पेशकश के लिए ब्रैंड्स के साथ 100 से ज्यादा भागीदारियों की हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर खरीदारी के लिए कुछ-न-कुछ खास जरूर हो।
इस साल, फ्लिपकार्ट अपने वीडियो प्लेटफार्म पर भी इंटरेक्टिव शो के जरिए ग्राहकों के लिए कॉमर्स-लिंक्ड रिवार्ड्स के रूप में मनोरंजन के कई अतिरिक्त अवसरों को ला रहा है। ” द बिग बिलियन मुकाबला’’ ऐसा अनूठा गेमिंग अनुभव है जो यूज़र्स को अपने परिवारों और दोस्तों के साथ खेलने का अवसर दिलाएगा।
इस साल द बिग बिलियन डेज़ हर घंटे कुछ उत्साहजनक और जोरदार पेशकश ला रहा है, जो कि विभिन्न श्रेणियों में हजारों ब्रैंड्स और लाखों विक्रेताओं की ओर से होंगी। फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर आने वाले हर विजिटर को इस साल ‘टीबीबीडी शगुन’ जीतने का मौका भी मिलेगा, जिसमें ऐसे रिवार्ड्स शामिल हैं जो इस त्योहारी सीज़न को वाकई खास बनाएंगे। साथ ही, उपभोक्ताओं को अपने ‘सुपरकॉइन्स’ का इस्तेमाल कर प्लेटफार्म पर खरीदारी के दौरान अभूतपूर्व डील्स के लिए ‘रिवार्ड्स पास’ हासिल करने का मौका मिलेगा और अतिरिक्त शॉपिंग के बदले वे 2,000 तक बोनस कॉइन्स भी ले सकते हैं।
‘बिग बिलियन डेज़ धमाल’ लाइव स्ट्रीम है जो फ्लिपकार्ट ऍप पर हर दिन रात 8 बजे से 1 घंटे तक की जाएगी और इसकी शुरुआत बिग बिलियन डेज़ से 1 हफ्ते पहले हो जाएगी, तथा यह यूज़र्स को सेलीब्रेटीज़ एवं इंफ्लुएंसर्स से मिलने का इंटरेक्टिव अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ खरीदारी करने और अनेक रिवार्ड्स जीतने का भी मौका देगी।
इस बार, द बिग बिलियन डेज़ के दौरान, ग्राहकों को पहली बार ऍप पर एक रोचक गेम को प्ले करने का भी मौका मिलेगा, जिसमें भाग लेकर वे फ्लिपकार्ट ऍ पर विभिन्न टास्क पूरे कर अपना ‘सेलीब्रेशन ट्री’ भी बढ़ा सकते हैं। प्रत्येक वर्चुअल ट्री के पूरा होने पर, फ्लिपकार्ट वास्तविक जीवन में एक वृक्ष रोपित करेगा जो कि गिवइंडिया के सौजन्य से किया जाएगा।
इस साल, फ्लिपकार्ट ने भारत के प्रमुख सितारों और हस्तियों जैसे कि अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सुदीप किच्छा तथा महेश बाबू के साथ मिलकर द बिग बिलियन डेज़ इवेंट का जश्न मनाने के लिए एक कैम्पेन शुरू किया है जिसमें ये क्रिएटिव अवतार के रूप में दिखेंगी।
Comments are closed.