रांची के खेलगाँव से पकड़े गए 6 लुटेरे जेवर दूकान लूटकांड का हुआ उद्भेदन तीन पिस्टल,9 कारतूस, नगदी और सोना बरामद

70
AD POST

रामगढ़। औरंगाबाद में 19 दिसंबर को हुई लूट कांड में शामिल 6 लुटेरों को रांची के खेलगाँव से पकड़ा गया है. उनके पास से पुलिस ने 3 पिस्तौल, 9 कारतूस और लूट का सोना बरामद किया है. औरंगाबाद शहर के वार्ड संख्या 23 के न्यू काजी मुहल्ले में स्थित नगर थाना के न्यू काजी मुहल्ले में स्थित डीके जेवर दूकान से लाखों रूपये के जेवर लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है और इस लूटकांड का मास्टर माईंड रहे कुख्यात लूटेरा रुपेश कुमार को झारखंड के रांची के खेल गाँव से धर दबोचा है. घटना के उद्भेदन की जानकारी एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने गुरुवार की शाम नगर थाना में आयोजित एक प्रेसवार्ता कर दी है.एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू काजी मोहल्ला स्थित दिलीप बर्मा के ज्वेलरी दुकान से 5 अज्ञात अपराधियों द्वारा सोने-चांदी के जेवरात लगभग तीस लाख रूपये का तथा डेढ़ लाख नगद रूपये की लूटपात की गयी थी.
इस संबंध में नगर थाना में भादवि की धारा 395 के तहत पांच अपराधकर्मियों पर कांड संख्या 376/18 दर्ज किया गया था अनुसंधान के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर वैज्ञानिक पद्धति से कांड का अनुसंधान करते हुएअपराधकर्मी पूरण गिरी एवं बाल किशुन गिरी को लूटे गए सोने के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. घटना में संलिप्त कर्मियों की पहचान की गई और उनकी गिरफ्तारी हेतु उनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में राजेश कुमार ओझा नगर थाना के द्वारा रांची में खेल गांव थाना क्षेत्र से रुपेश विश्वकर्मा नामक एक अपराधी को पकड़ा गया.

AD POST

जिसके पास से लूटा गया सोना, उसके घर से एक कार्बाइन, दो मैगजीन,3 देशी कट्टा एवं सोने का जेवरात बरामद किया गया और रांची खेलगांव थाना में कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि राकेश गिरी एवं अन्य सहयोगियों के साथ औरंगाबाद से जेवर दुकान से लूटे गए कुछ जेवरात को रांची में बिक्री कर उस पैसा से एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदा गया था तथा कुछ रुपए लेकर वह अपने घर औरंगाबाद आ गया था. तथा पुनः जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसी क्रम में माली थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना प्राप्त हुए की एक नई स्कॉर्पियो पर सवार कुछ अपराध करने वाले लोग नबीनगर रोड में सत्तर पोखर के पास एकत्रित होकर माली स्थित बैंक लूट/कैश लूट एवं अन्य अपराध करने की योजना बना रहे हैं.

सुचना पर नबीनगर इंस्पेक्टर अनंतराम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर अपराधियों को शस्त्र,गोली, लूटे गए सोने का जेवर, एक नई स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में माली थाना में सभी अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जा रहे हैं.गिरफ्तार अपराधियों द्वारा नगर थाना क्षेत्र में की गयी लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है.गिरफ्तार अपराधियों में पलामू हुसैनाबाद के कंचनबाँध निवासी अशोक यादव, बक्सर के सिकतौल गान्व्फ़ निवासी धीरज मिश्रा उर्फ़ बाबा, एनटीपीसी खैरा के अन्कोरहा निवासी राकेश गिरी,राहुल यादव, पलामू डाल्टेनगंज के भट्ठी निवासी सौरभ कुमार एवं माली थाना के अम्बा निवासी इन्द्रजीत गिरी शामिल हैं.पुलिस ने इनके पास से 9 एमएम के तीन पिस्टल,9 जिन्दा कारतूस,6 लाख 92 हजार रुपया नगद, 875 ग्राम सोना बरामद किया है.काण्ड केर अनुसंधान में माली थाना के अरुण कुमार एवं अश्विनी कुमार तथा नबीनगर के इंस्पेक्टर अनंतराम शामिल हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More