रांची ।रविवार की शाम बिरसा चौक पर धुर्वा निवासी एक बैंककर्मी सोनू सिंह (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक्सिस बैंक की हिनू शाखा में बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। ढाई माह पूर्व ही उसने नौकरी ज्वाइन की थी। घटना के बाद गहन चेकिंग के बावजूद हत्यारे इनोवा कार (जेएच-01बीएच-3865) से भाग निकले।
पुलिस घटना के चश्मदीद सोनू के दो साथी हवाई नगर रोड नंबर 11 निवासी शिवराज सिंह व आदर्श नगर धुर्वा निवासी आकाश सिंह से पूछताछ कर रही है।घटना के चश्मदीद शिवराज सिंह ने बताया कि सोनू सिंह उनके हवाई नगर रोड नंबर 11 स्थित आवास पर आया था। जहां एक अन्य साथी आकाश सिंह भी आया। तीनों वहां शराब पीए। शाम करीब साढ़े छह बजे तीनों बिरसा चौक पर हटिया स्टेशन रोड स्थित एक गुमटी पर सिगरेट पीने लगे। इसी बीच एक सिल्वर रंग की इनोवा कार वहां आकर रुकी और खिड़की से राइफल निकालकर अपराधी ने सोनू पर गोली चला दी। वहां तीन-चार गोलियां चलीं। गोली सोनू के सीने में लगी और वह वहीं गिर गया। शिवराज को छर्रा लगा है। जैसे ही सोनू गिरा, इनोवा हटिया स्टेशन वाले रास्ते में भाग निकली। इनोवा में चार अपराधी सवार थे। घटना की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस पहुंची और जख्मी सोनू को पहले डोरंडा अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक नहीं होने से उसे राज अस्पताल ले जाया गया। राज अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
वह घर से होंडा साइन (जेएच-01बीएम-4369) मोटरसाइकिल लेकर गया था।