रांची-अगले वर्ष झारखण्ड में आयोजित होगा राष्ट्रीय फिल्म समारोह पद्मभूषण अनुपम खेर से मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा..

रांची।

.मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड में अगले वर्ष नेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होगा। श्री दास ने आज प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं झारखण्ड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद्मभूषण श्री अनुपम खेर से मुलाकात के क्रम में ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री श्री दास ने श्री अनुपम खेर के आग्रह पर अधिकारियों को तत्काल फिल्म सिटी का निर्माण आरम्भ करने का निदेश भी दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में श्री खेर ने रांची से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा आरम्भ कराने के लिए प्रयास का अनुरोध किया जिसके प्रत्युत्तर में श्री दास ने आश्वासन दिया कि वे इसके लिए भारत सरकार से यथाशीघ्र बात कर रांची और मुंबई के बीच सीधी विमान सेवा आरम्भ करायेंगे। इस मुलाकात के दौरान श्री खेर ने आज सूचना भवन में संपन्न हुई झारखण्ड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक का व्यौरा दिया। बैठक में हुई चर्चा के दौरान सदस्यों से मिले सुझावों के अनुरूप श्री खेर ने बंद पड़े अथवा जर्जर हो चुके पुराने सिनेमा घरों के पुनरुद्धार, स्थानीय व क्षेत्रीय फाइलों के प्रोत्साहन के लिए हर जिले में छोटे सिनेमा घरों की स्थापना, झारखण्ड में अलग वितरण नेटवर्क का विकास, क्षत्रीय व स्थानीय फिल्म निर्माताओं के लिए करों में रियायत का भी आग्रह किया। इन सभी विन्दुओं पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने यथाशीघ्र कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिया। मुलाकात के क्रम में श्री खेर ने मुख्यमंत्री श्री दास से कहा कि आज की बैठक पूर्णतः सफल रही और अत्यंत उत्साहजनक वातावरण में संपन्न हुई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आईपीआरडी की वर्तमान टीम ऊर्जा से लबरेज है और इनके बीच बेहतरीन समन्वय है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत सभी लोग झारखण्ड के कला क्षेत्र की नामचीन हस्तियाँ हैं और प्रत्येक सदस्य का व्यक्तित्व और कृतित्व स्वयं फिल्म बनाने के लिए एक उत्कृष्ट कहानी उपलब्ध कराता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगर सूचना एवं जन -सम्पर्क विभाग की वर्तमान टीम इसी जोश और जुझारूपन से टीम भावना के साथ काम करती रही तो आनेवाले समय में न सिर्फ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में वरण सभी क्षेत्रों में झारखंड विकास करेगा