RANCHI-राँची प्रमंडल अध्यक्ष नवल सिंह को सौंपा मनोनयन पत्र,वेलफेयर कमेटी में शामिल हुए समाजसेवी रामाशंकर,बीमा फंड में दिया 25000 का चेक
RANCHI
आज रांची के होटल “पार्क इन” में एसोसिएशन के द्वारा राँची के नवमनोनीत प्रमंडल अध्यक्ष नवल सिंह को मनोनयन पत्र सौंपा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम भाटिया के साथ प्रदेश सचिव जितेंद्र ज्योतिषी भी शामिल हुए.प्रमंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी ने नवल सिंह का मुंह मीठा करवाया.
इसके बाद एसोसिएशन द्वारा विगत 9 दिसंबर को बुंडू के कार्यक्रम में कोरोनायोद्धा के रूप में सम्मानित हुए समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद और गोपाल झा को आज वेलफेयर कमेटी में शामिल कर लिया गया.वेलफेयर कमेटी में शामिल होने के बाद रामाशंकर प्रसाद ने एसोसिएशन के नाम 25000 का चेक प्रदेश प्रभारी श्री भाटिया को सौंपा है. श्री भाटिया ने रामाशंकर प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग पत्रकारों को बीमा देने के लिए किया जाएगा.
Comments are closed.