रांची रेल मंडल की रेल सुरक्षा बल हमेशा यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद के लिए तत्पर रहती है । मेरी सहेली टीम द्वारा महिला यात्रियों की सहायता, नन्हे फरिश्ते टीम द्वारा बच्चों की सुरक्षा तथा सहायता, सीसीटीवी प्रणाली द्वारा रेलवे स्टेशन पर निगरानी एवं गश्ती द्वारा ट्रेनों पर यात्रियों को सुरक्षा देती है। इसी क्रम में दिनांक 03/01/2021 तथा दिनांक 04/01/2021 को निम्नलिखित घटनाओं के अंतर्गत यात्रियों की सहायता की गई।
दिनांक 03/01/2021 को रेल सुरक्षा बल कि मेरी सहेली टीम ने ट्रेन संख्या 02803 RANCHI – हावड़ा स्पेशल ट्रेन में जांच के दौरान एक अकेली नाबालिक लड़की को यात्रा करते देखा तथा पूछताछ करने पर उस नाबालिक लड़की ने बताया कि उसका घर खेल गांव थाना के अंतर्गत पाहन टोली में है, तथा वह अपने घर में बिना बताए चली आई है, मेरी सहेली टीम द्वारा उसे मुरी स्टेशन पर उतारा गया और उसके परिवार वालों को संपर्क कर सूचना दी गई | उस लड़की के पिता मुरी स्टेशन पहुंचकर अपनी लड़की को पाकर बहुत खुश हुए तथा रेलवे को बहुत धन्यवाद किया एवं आभार व्यक्त किया ।
दिनांक 04/01/2021 को रांची रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम को धर्म करियार बदली, थाना धनौती, जिला सिवान बिहार का रहने वाला एक नाबालिक लड़का मिला जो अपने घर से भाग गया था | रेल सुरक्षा बल द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए इस बच्चे को चाइल्ड लाइन रांची के सुपुर्द कर दिया गया।
दिनांक 04/01/2021 को रेल सुरक्षा बल को हटिया स्टेशन पर ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या S-5 में अरवल, बिहार के रहने वाले यात्री श्री अभिरंजन कुमार का मेडिकल डॉक्यूमेंट मिला | रेल सुरक्षा बल द्वारा अभिरंजन कुमार से संपर्क कर मेडिकल डॉक्यूमेंट उन्हें सुपुर्द किया गया । अपने डॉक्यूमेंट को लेकर वे खुश हुए तथा रेलवे का आभार व्यक्त किया।
दिनांक 04/01/2021 को रेल सुरक्षा बल को हटिया स्टेशन पर ट्रेन संख्या 08620 दुमका – रांची स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या B-1 में एक बैग मिला जिसमें मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती वस्तुएं थी | जांच करने पर पता चला यह बैग गिरिडीह निवासी यात्री श्री सुनील कुमार दास का छूट गया है | उनसे संपर्क कर रेल सुरक्षा बल हटिया द्वारा बैग को सही सलामत उन्हें सुपुर्द किया गया। अपने सामान को पाकर श्री दास बहुत खुश हुए तथा रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया |
Comments are closed.