RANCHI – भीड़ ने पेट्रोलिंग कार के शीशे तोड़े, CM को रूट बदलकर आवास पहुंचाया

171

RANCHI में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर पथराव हुआ। प्रदर्शनकारियों ने काफिले की गाड़ियों को रोककर हंगामा किया। इस दौरान रूट क्लियर करने वाली गाड़ी का शीशा भी तोड़ा। आखिर में सीएम को रूट बदलकर अपने आवास जाना पड़ा। JMM ने आरोप लगाया है कि यह सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया है।
ओरमांझी में हुई लड़की की हत्या मामले में रांची के किशोरगंज चौक पर कुछ हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रोजेक्ट भवन से कांके रोड आवास जा रहे सीएम के काफिले पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
जांच के बाद असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
JMM के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम के काफिले पर हमला पहले से तय था। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह के हिंसक प्रदर्शन से बड़ी घटना हो सकती थी।
रूट क्लियर कराने वाली गाड़ी का शीशा तोड़ा
सीएम का रूट क्लीयर कराने के लिए पेट्रोलिंग गाड़ी कांके रोड स्थित सीएम आवास की ओर जा रही थी, तभी प्रदर्शन कर रहे लोग किशोरगंज चौक पर अचानक रोड पर आ गए और गाड़ी को रोककर उसका शीशा तोड़ दिया। इसके पीछे सीएम के काफिले की गाड़ियां भी आ रही थीं। प्रदर्शनकारियों ने उन गाड़ियों को भी रोककर हंगामा किया।
45 मिनट तक मची रही अफरा-तफरी
इसकी जानकारी मिलते ही सीएम सिक्योरिटी का दस्ता अलर्ट हो गया। प्रोजेक्ट भवन से आवास लौट रहे सीएम हेमंत सोरेन की गाड़ी का रूट डायवर्ट कर उन्हें सेवा सदन अपर बाजार के रूट से कांके स्थित आवास ले जाया गय। प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से किशोरगंज चौक पर लगभग 45 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही।
पुलिस की नाकामी से आक्रोशित हैं लोग
ओरमांझी में रविवार को एक युवती का शव मिला था। लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई थी। 24 घंटे बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।इसी वजह से स्थानीय लोग गुस्सा थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More