रांची -कुछ दिनों तक मैं आप से मुलाकात नहीं कर सकूंगा.. आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातें रख सकते हैं…हेमन्त सोरेन
रांचीमुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार के मंत्री तथा विधायक कोरोना संक्रमित हुए हैं, इनसे मेरी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी। इसलिए एहतिहात के तौर पर मैं सेल्फ-क्वारंटाइन में हूं। कुछ दिनों तक आप से मुलाकात नहीं कर सकूंगा। हालांकि, हर जरूरी कार्यों का निष्पादन होता रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप मुझसे अपनी बातें रख सकते हैं। सभी झारखण्डवासियों से अपील करता हूं कि सरकारी नियमों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आप खुद का, बच्चों, बहन-बेटी, भाई, बेटे और बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें।
हालांकि, हर जरूरी कार्यों का निष्पादन होता रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप मुझसे अपनी बातें रख सकते हैं।
मैं सभी झारखण्डवासियों से अपील करता हूँ कि सरकारी नियमों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आप खुद का तथा बच्चों, बहन-बेटी, भाई-बेटे और बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें। + pic.twitter.com/T7GwiKCMIk
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 8, 2020
Comments are closed.