रांची|
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों को अपने राज्य में ही बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा मिले l इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है l इस दिशा में निजी अस्पतालों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है l उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब मरीजों को किफायती कीमत पर उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए l श्री सोरेन आज हरमू रोड स्थित प्रॉमिस हेल्थ केयर, रांची का उद्घाटन करते हुए यह बातें कही l मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यहां के लोगों को दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़े , इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है l
सीमित संसाधनों के जरिए कोरोना से निपटने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण की वजह से कई बड़ी चुनौतियां हमारे सामने है l लेकिन , सीमित संसाधनों के बाद भी झारखंड कोरोना से निपटने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है l कोरोना के शुरुआती दिनों में यहां सैंपल की जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी l वही, आज हर जिले में कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध है l मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना संकट से निजात पाने में कामयाब होंगे l
स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं
मुख्यमंत्री ने प्रॉमिस हेल्थ केयर का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़े हैं l उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने नाम के अनुरूप यह लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेगा और यहां मरीजों को बेहतर और आधुनिक इलाज की सुविधाएं मिलेंगी l
यहां उपलब्ध है यह सुविधाएं
इस मौके पर प्रॉमिस हेल्थ केयर के संचालक ने बताया कि यहां एक ही परिसर में कई अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं l यह झारखंड बिहार और ओड़िसा का एकमात्र हॉस्पिटल है जहां स्टेम ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है l इसके अलावा यहां 22 बेड का अत्याधुनिक वार्ड, आईबीएफ, कॉस्मेटिक सर्जरी , प्लास्टिक सर्जरी और जनरल सर्जरी के साथ मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर है l
इस अवसर पर प्रॉमिस हेल्थ केयर के संचालक डॉ दीपक वर्मा, श्री अरविंद झा, श्री अमित एकलव्य, डॉ संगीता अग्रवाल और एजीएम ऑपरेशन श्रीमती वर्षा गौरव सहित पूरी टीम मौजूद थी ।
Comments are closed.