– झारखंड अभिभावक संघ का गठन, कमिटी विस्तार जल्द
– शिक्षा मंत्री से मिलकर अजय राय ने कहा जल्द स्कूल फ़ीस पर स्पष्ट आदेश जारी करे सरकार
रांची।
झारखंड में शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी लॉकडाउन की अवधि में अभिभावकों को फ़ीस में राहत नहीं देने के मामले से हर अभिभावक चिंतित हैं। स्कूल मैनजमेंट लगातार एसएमएस और कॉल कर के पैरेंट्स को फ़ीस भुगतान करने का दबाव बना रही है। इसपर चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड अभिभावक संघ ने इस विषय पर राज्यस्तरीय आंदोलन का ऐलान किया है। संघ के संस्थापक अध्यक्ष अजय राय ने इस आशय में शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात करते हुए अविलंब अभिभावकों के हित में उचित विभागीय आदेश जारी करने का आग्रह किया। अजय राय ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से लगातार अभिभावकों से शिकायत मिल रही है कि स्कूलों द्वारा फ़ीस भुगतान करने के लिए दबाव बनाये जा रहे हैं। झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मिलकर उचित आदेश जारी करने का निवेदन किया। शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में चिंतित हैं और स्वयं निगरानी रखे हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश ड्राफ़्ट कर उचित परामर्श के लिए विधि विभाग को संचिका भेजी है। विधि विभाग से स्वीकृति मिलते ही सरकार के स्तर से स्कूल फ़ीस को लेकर अधिसूचना जारी की जायेगी। इधर निज़ी स्कूलों में व्यक्त वित्तीय भ्रष्टाचार, अभिभावकों का आर्थिक शोषण और स्कूल फ़ीस के विषय पर संघर्ष तेज़ करने के लिए अभिभावकों के हित में झारखंड अभिभावक संघ का गठन पूरा किया गया। शुक्रवार को संघ का क़ानूनी रूप से निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। शिक्षा मंत्री से मिलकर अजय राय ने पत्र सौंपकर उनके संज्ञान में भी यह जानकारी दिया कि उनके स्तर से पूर्व में किये गये पत्राचार अब झारखंड अभिभावक संघ के बैनर तले किये जायेंगे। संथापक अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि जल्द ही राज्य स्तरीय और सभी जिलों में झारखंड अभिभावक संघ की जिला स्तरीय कमिटियों की घोषणा कर दी जायेगी ताकि नो स्कूल नो फ़ीस विषयक आंदोलन को तेज़ किया जा सके जिससे अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा वित्तीय राहत मुहैया कराई जा सके।
Comments are closed.