रांची -रामेश्वर उरांव का बयान अवसरवादी राजनीत व बचकाना , 5 अप्रैल को घर मे दीप जलाकर जनता देगी जवाब: भाजपा
रांची।
राज्य के कबीना मंत्री व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहूत 5 अप्रैल रात 9 :00 बजे से 9 मिनट तक प्रकाश प्रज्ज्वलित करने का आहवान पर दिए जा रहे नकारात्मक बयान को बचकाना बताते हुए झारखंड प्रदेश भाजपा के मीडिया पैनिलिस्ट व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना मामले में फेल है और अपनी कमी छिपाने के लिए इस तरह भ्रामक और गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
अजय राय ने कहा कि राज्य की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है ,जनता मानसिक रूप से 21 दिन के लॉक डाउन को एक दिशा दे रही है ताकि वैशविक बीमारी कोरोना पर विजय पाया जा सके । ऐसे में रामेश्वर उरांव जैसे नेता से इस तरह का विरोधात्मक बयान दिया जाना कही न कही जन एकता को तोड़ने व भ्रम की इस्थिति में डालने का काम करेगा ।
उन्होंने आश्चर्य ब्यक्त करते हुए कहा कि श्री उरांव राजनीति में आने से पूर्व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके है और उन्होंने कई ऐसे मौको पर जवानों को हौसला अफजाई के लिए इस तरह के स्लोगन और कार्यो को अंजाम दिया होगा । वह यह कैसे भूल गए कि आज पुलिस का एक एक जवान समाज से जुड़े कई समाज सेवी,पत्रकार, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, कोरोना से लड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है ऐसे में राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री जिनका इस तरह का बयान अवसर वादी राजनीति को उजागर करता है ।
श्री राय ने कहा कि अगर ऐसे ही इस्थिति रही तो जनता ऐसे राजनीतिक दल के सभी नेताओं को 5 अप्रैल को घर मे दीप जलाकर खारिज करेगी जो राष्ट्र हित से ऊपर उठकर
इस तरह का बचकाना बयान देते है
Comments are closed.