
RANCHI (29 JUNE)।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सभी 257 नव दंपत्तियों को मुख्यमंत्री विवेकानुदान से 11-11 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। सरकार बेरोजगार नवयुवक-नवयुवतियों को रोजगार से जोड़ेने के लिए जल्द ही जोहार योजना की शुरुआत करने जा रही है।

इसमें मुर्गीपालन के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। मुर्गी से प्राप्त अंडे सरकार खरीदेगी। उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। वे आज केंद्रीय सरना समिति द्वारा खेलगांव में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु के आशीर्वाद देने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इस तरह के सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब भी अपने बच्चों की शादी पूरे विधि विधान के साथ कर सकेंगे। गरीब के सुख-दुख में साथ देनेवाला ही इंसान बड़ा होता है। हमें गरीबों के सुख दुख में शामिल होना चाहिये। समाज हो या सरकार सकारात्मक पहल की सराहना की जानी चाहिये। समाज पुराने रूढिवादी परंपरा से बाहर आये, यह हर किसी का प्रयास होनी चाहिए। लोगों की भलाई हमारा लक्ष्य होना चाहिए। दुनिया तेजी से बदल रही है। हम नहीं बदले, तो काफी पीछे छूट जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। गरीबी समाप्त करना हमारा संकल्प है। गरीबी में पलने के कारण मैं भी गरीबों के दर्द समझता हूं। मेरे विवाह के लिए मेरी मां ने गहने गिरवी रखे थे। पिता ने पीएफ से लोन लिया था। पूरे विधि विधान से मेरा विवाह हुआ। मैं मां-बाप की पीड़ा समझता हूं। विवाह के बढ़ते खर्च को देखते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन सराहनीय कदम है। हर गरीब मां-बाप सीना चौड़ाकर अपने बच्चे की शादी कर सकते हैं।
श्री दास ने कहा कि गरीबों की भलाई के लिए सरकार हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। सरकार की किसी भी कर्मी से किसी को परेशानी हो तो 181 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। समाज के युवा ही समाज को ताकतवर बना सकते हैं।
Comments are closed.