टेंट गिरने और उसमें करंट दौड़ने से 14 लोगों की मौत, कई दर्जन लोग घायल
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में आज एक बहुत बड़ी दुखद घटना सामने देखने को मिली, जब सैकड़ों की संख्या में भक्त एक टेंट में बैठकर राम कथा सुन रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी तूफान आई और देखते ही देखते टेंट धारासाही हो गया। टेंट गिरने और उसमें बिजली करंट दौड़ने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हृदय विदारक घटना को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों का हुजूम टूट पड़ा। चीख-पुकार के बीच लोग घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे थे। बताया जाता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।
Comments are closed.