रांची।प्रवासी मजदूरों से भरी बस सिकिदिरी घाटी में पलटी. 40 मजदूर हुए घायल. मुंबई से पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जा रही थी बस. सभी घायल मजदूर बंगाल वर्द्धमान जिले के हैं. तीन एंबुलेंस के माध्यम से 17 घायलों को रिम्स भेजा गया है. जबकि जिन्हें हल्की-फुल्की चोट आई है, उनका प्राथमिक उपचार वहीं पर किया गया है. यह घटना सिकिदिरी घाटी के पास हुई है. लेकिन घटनास्थल रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में आता है.
Comments are closed.