सोनी सब के लोकप्रिय पीरियड ड्रामा ‘तेनाली रामा’ के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को ढेरा सारा रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि सबके चहेते पंडित रामाकृष्णा (कृष्णा भारद्वाज) इस बार सचमुच वापस लौट आया है।
‘खेल महोत्सव’ में एक से बढ़कर एक रोमांचक खेल में विजयनगर द्वारा विजय हासिल करना सबके लिये बेहद खुशी का मौका है। सारे लोग इस जीत का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं, वहीं दरबार में एक नयी समस्या खड़ी हो गयी है।
विजयनगर के लोगों ने राजा के पद पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है और वह उन्हें पद से हटाना चाहते हैं। नये राजा की तलाश के दौरान, प्रलयंकर (अजय चौधरी) खुद को इस पद के लिये सबसे योग्य साबित करने के लिये कुछ भी कर सकता है। अपने एक प्रतिद्वंद्वी भास्कर को पीछे छोड़ने के लिये प्रलयंकर, भास्कर के रहस्य को बाहर लाने की कोशिश में लग जाता है और सबके सामने रामा की सच्चाई रख देता है।
[the_ad id=”53865″]
हालांकि, वह यह देखकर हैरान रह जाता है कि भास्कर, रामा के साथ सामने आता है, इससे प्रलय की योजना बेकार हो जाती है।
क्या रामा के आने से विजयनगर में चीजें बदलेंगी?
भास्कर और रामा की दोहरी भूमिका निभा रहे, कृष्णा भारद्वाज कहते हैं, ‘’दोहरी भूमिका निभाना वाकई बहुत चुनौतीपूर्ण है और वह भी हाव-भाव और लुक में एक-दूसरे से बिलकुल अलग। अभी तक भास्कर, रामा बनकर विजयनगर में सबको बेवकूफ बना रहा था। हम दर्शकों की उत्सकुता को बढ़ाने वाले क्योंकि इस शो में रामाकृष्णन और भास्कर अब आमने-सामने होंगे। दृश्य काफी दिलचस्प होगा, यह दर्शकों के लिये कुछ नये ट्विस्ट लेकर आने वाला है क्योंकि रामा 20 सालों के बाद दरबार में प्रवेश करेगा।‘’
ट्रेलर यहां देखें-https://www.youtube.com/watch?v=DbXbA2-6Gwg
देखते रहिये, ‘तेनाली रामा’ सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर
Comments are closed.