जमशेदपुर -साकची अग्रसेन भवन में मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला शुरू

107
जमशेदपुर। महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए मारवाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राखी मेले का विधिवत उद्घाटन रविवार की शाम जियडा की क्षेत्रिय उप निदेशक रंजना मिश्रा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले का अवलोकन करते हुए अतिथि रंजना मिश्रा ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और मंच प्रदान के उद्देश्य के साथ ही सामाजिक कार्य करने पर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उद्घाटन के साथ ही मेले में महिलाओं की भीड़ उमड़ी। मेला 23 जुलाई मंगलवार तक साकची अग्रसेन भवन में चलेगा।
प्रदर्शनी सह बिक्री मेले में आने वाले लोगों की सुगर, ब्लडप्रेशर, हिमोग्लोबिन की निःशुल्क हेल्थ जांच तीनों दिन होगी। प्रथम दिन रविवार को 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। मेले में जमशेदपुर समेत रांची, धनबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता से भी महिलाएं आकर स्टॉल लगायी हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे हस्तनिर्मित सामान, राखी के अलावा डिजाइनर साड़ी, गिफ्ट आइटम, बेडशीट, भगवान की पोशाक, गहने एवं गृह उपयोगी सामान एक ही छत के नीचे उचित दर पर उपलब्ध हैं। इससे समय की भी बचत के साथ महिलाओं को कम पूुजी में रोजगार भी मिल रहा हैं।
मौके पर प्रमुख रूप से जया डोकानिया, लता अग्रवाल, विभा दुदानी, मंजु खंडेलवाल, प्रभा पाडिया, सुशीला खीरवाल, बीना अग्रवाल, मंजु मुसद्दी, रानी अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, सरस्वती अग्रवाल, ममता जालान, सीमा अग्रवाल, उर्मिला मित्तल, निर्मला नरेड़ी, ललिता सरायवाला, सुमित्रा अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, सत्यभामा हरनाथका, संतोष धुत आदि उपस्थित थी।
आज अंगदान देहदान स्लोगन प्रतियोगिता
मेले के दूसरे दिन 22 जुलाई सोमवार को शाम 4 बजे से अंगदान देहदान जन जागरण अभियान के तहत सभी समाज की महिलाओं के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें चयनित तीन विजेताओं को पहले राज्य फिर राष्ट्र स्तर पर भी पुरस्कृत होने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए महिलाएं काफी रूचि ले रही हैं। यह जानकारी प्रतियोगिता की संयोजिका प्रभा पाडिया ने दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More