रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे जल्द ही देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन हावड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने तैयारी शुरु कर दी है। वह चेन्नई आई सी एफ फैक्ट्री से वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक हावड़ा पहुंच गया है। इस रैक को तत्काल संतरागाछी यार्ड में रखा गया हैं।
इसे भी पढ़ें : –Jharkhand News : ओड़िशा में 40 हजार आदिवासी बच्चों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
हावड़ा -पुरी के बीच चलेगी ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हावड़ा – पुरी के बीच करने की योजना बनाई हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ -साथ पूर्व तट रेलवे ने तैयारियां शुरु कर दी है।जहां दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने जोन मे पड़ने वाली रेल लाइन की जांच कर वंदे भारत एक्सप्रेस के फिट घोषित कर दिया हैं। पूर्व तट रेलवे भी इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयारी शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway:हावड़ा -रांची प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस चलने के रेलवे के नोटिस को एस ई रेलवे ने बताया फेक खबर
28 अप्रैल को हावड़ा -पुरी के बीच शुरु होगा ट्रायल रन
दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा- पुरी के बीच चलने वाली प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस का 28 अप्रैल को ट्रायल रन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने समय-सारिणी जारी कर दिया गया हैं। जानकारी से हावड़ा से पुरी के वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6.10 मिनट प्रस्थान कर दोपहर 12.35 पहुंचेगी। उसी प्रकार पुरी से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1.50 मिनट में खुलकर रात को 8.30 में पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway Irctc:चांडिल में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मिली इजाजत, देखें लिस्ट
हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन ठीक ठाक रहा तो यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन को मई के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। संभवत यह ट्रेन शुरू में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का हावड़ा – खड़गपुर – बालेश्वर – भद्रक- कटक- भुवनेश्वर – खुर्दा रोड- पुरी में होगा।
इसे भी पढ़ें :-Jharkhand Air Ambulance : मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता – सभी जरूरतमंद का रखा ध्यान, बेहतर इलाज हेतु दी एयर एंबुलेंस की सुविधा
हावड़ा से पुरी 6 घंटे 30 मिनट में पहुंचेगी
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हावड़ा से पूरी के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलेगी। हावड़ा से पुरी तक 500 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट समय लेगी।
Comments are closed.