Mithila Sanskritik Parishad Jamshedpur : राजीव रंजन आदित्यपुर से एक बार चुनावी मैदान में
मिथिला सांस्कृतिक परिषद चुनाव भाग -3
जमशेदपुर।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव अब कुछ ही दिन शेष रह गए है इस बार का चुनावा रोचक बनता जा रहा है। सभी लोग मतदाताओ से मिल रहे है अपने पक्ष में मत के लिए। एक बार फिर आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र के सहारा सिटी के रहने वाले राजीव रजंन मैदान में उतरे है।मिलनसार के साथ साथ मृदभाषी राजीव रंजन पेश से शिक्षक है। इसके अलावे शहर के कई समाजिक संगठनों से जुड़े है। समाज के हर सुख –दुख में खड़े रहने वाले राजीव रंजन की पहचान हैं। राजीव रंजन के पिता डॉ शकंर झा बिहार के जाने माने डॉक्टर हैं।मधुबनी के झंझारपुर के राजीव रंजन रहने वाले है।
मिथिला सांस्कृतिक और सभ्यता को बचाना है मुख्य उद्दे श्य – राजीव रंजन
राजीव रंजन कहते है कि उनका मकसद है कि सभी मैथिलों को एक मंच में लाना।वेसे वे समाज के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहते है। उन्होने ( www.biharjharkhandnewsnetwork.com) से बातचीत करते हुए कहा है कि मिथिला सांस्कृतिक और सभ्यता को बचाना और रक्षा करना उनका पहला कर्तव्य है। मिथिला की कई ऐसे पर्व है जो आजके युवा पिढी नहीं जानते हैं। उन्होने कहा कि जैसे समा चकेबा वैसे पर्व के दिन जमशेदपुर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम हो। इसके अलावे आज भी संस्था मिथिला के निम्न वर्ग तक नहीं पहुंच पाई है। इस पर कार्य करना । जिसमे निम्न वर्ग तक पहुंचाना और उनकी समस्या सुनकर उनका निराकरण करना।उनका यह उद्देश्य है।और मिथिला सांस्कृतिक परिषद की चुनावी प्रक्रिया को सरलीकरण बनाना । यह भी मेरा मकसद हैं।
Comments are closed.