Jamshedpur News :पद से हटाया ,50 करोड़ मानहानि का दावा करेंगे-राजेश

जमशेदपुर।

शहर की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में निदेशकों के बीच गंभीर विवाद सामने आया है. कंपनी के निदेशक राजेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी भारती सिंह ने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता उजागर करने के कारण उन्हें साजिश के तहत निदेशक पद से हटा दिया गया. मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजेश सिंह ने कहा कि 28 फरवरी को बुलायी गयी अतिरिक्त साधारण आम बैठक (ईओजीएम) और उसमें लिया गया हटाने का निर्णय पूरी तरह गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि यह न केवल कंपनी अधिनियम 2013 का उल्लंघन है, बल्कि एनसीएलटी के आदेश की भी अवमानना है. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को एनसीएलटी में याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि बोर्ड में कोई बदलाव नहीं होगा, इसके बावजूद साजिश रची गयी. राजेश सिंह ने कहा कि वे समय कंस्ट्रक्शन के फाउंडर डायरेक्टर हैं और आज भी पद पर हैं. कंपनी से हटाने और छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए वे 50 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि एसडीओ और थाना प्रभारी से शिकायत के साथ उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे. प्रेस वार्ता में निदेशक भारती सिंह भी मौजूद थीं.
Comments are closed.