जमशेदपुर।राजेश श्रीवास्तव जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर के कैलाशनगर के रहने वाले हैं। वह पेशे से कप्यूटर शिक्षक हैं। बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैंस हैं। राजेश की अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात 2012 में KBC सीजन-5 के सेट पर हुई थी। उसके बाद वे उनसे हमेशा सर्पक में है। सोनी टीवी में प्रसारित केबीसी में बतौर दर्शक कई बार शामिल हो चुके हैं।
राजेश अमिताभ बच्चन को अपना प्रेरणास्रोत मानते है। इनदिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की शूटिंग फिल्मसिटी मुंबई में लगातार चल रही है। “दीपावली फेस्टिवल वीक” के शूट के लिए विशेष रूप से राजेश श्रीवास्तव केबीसी सीजन-16 का हिस्सा दीर्घदर्शा में दर्शक स्वरुप बने, जिसमें वे दो अलग-अलग एपिसोड में महानायक संग शामिल हुए जो कि इस वर्ष “धनतेरस” व “दीपावली” के दिन सोनी लीव चैनल पर टेलीकास्ट होगी। राजेश ने बताया कि आज 82 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन पूरी जोश व लगन व ऊर्जा के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं एवं हमेश व्यस्त रहते हैं । केबीसी में उनके आगमन पर ही ऑडियंस में तालियों की बेजोड़ गड़गड़ाहट गूँज उठती है।
ज्ञातव्य हो कि राजेश बचपन से ही महानायक के जबर्जस्त फैन रहें हैं, इससे पूर्व भी वे अमिताभ बच्चन से कई बार वे मिल चुके हैं। राजेश अमिताभ बच्चन के ef एक्सटेंडेड फॅमिली (विस्तारित परिवार) कहे जाते हैं ; जिन्हें व्यक्तिगत रूप से अमिताभ बच्चन जानते हैं। अमिताभ बच्चन जी के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम व ब्लॉग से ये लगातार कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। इससे पूर्व भी राजेश केबीसी कई सीजनों में बतौर ऑडियंस के रूप में हिस्सा ले चुके हैं। वहीँ राजेश कपिल शर्मा विद कॉमेडी शो का भी विशेष तौर पर अमिताभ बच्चन संग स्टेज पर आ चुके हैं। विगत कई वर्षों से राजेश अमिताभ बच्चन जी के जन्मदिन पर मुंबई उनके निवास जलसा पर जाकर भी उन्हें बधाई देते हैं। हर रविवार जलसा द्वार पर उनके दर्शन के लिए भी वे अद्भुत भीड़ भरे मेले का विशेष रूप से हिस्सा बन चुके हैं जहाँ कि देश-विदेश ,कोने-कोने से उनके प्रशंसक, शुभ चिंतक उन्हें एक झलक देखने के लिए आते हैं। राजेश ने कहा कि इस वर्ष भी वे अमिताभ बच्चन जी के 82वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए विशेष रूप से तैयारी की है जो मुंबई जाकर उन्हें देंगे। राजेश ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि महानायक का स्नेह, आशीर्वाद, प्यार हमें हमेशा मिलता है। हम उनके उत्तम स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से सदैव प्रार्थना-कामना करते हैं।
Comments are closed.