पटना-शराबबंदी के फैसले पर नीतीश का f b पोस्ट लोगो ने जमकर निकाली भड़ास

86
AD POST
RAJESH 0010002
राजेस तिवारी
पटना |
AD POST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है जिसमे उन्होंने यह साफ़ कर दिया है की वे अपने शराबबंदी के फैसले से पीछे हटने वाले नहीं है | नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा है की मेरा सार्वजनिक रिकॉर्ड पारदर्शी रहा है |
नीतीश ने कहा की जब में किसी को वचन देता हू तो उसे हर हाल में निभाने की कोशिश करता हू | मैने पिछले साल एक सार्वजनिक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा था की यदि हम दोबारा सत्ता संभालेगे तो शराब पर पाबदी लगाएंगे और अब शराबबंदी लागु करने के बाद अब इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता है |
मुख्यमंत्री ने कहा की शराब पर जिन राज्यो में पाबंदी है वहा यह सिर्फ प्रतीकात्मक है | लेकिन बिहार में ऐसा नहीं है और ना ऐसा होने दिया जायेगा | उन्होंने उत्तर प्रदेश और झारखंड में शराबबंदी की अपनी मुहिम की चर्चा करते हुए कहा की मैने उत्तर प्रदेश और झारखंड की सरकारों से शराबबंदी लागु करने की अपील की लेकिन वो लोग अब तक साहस नहीं जुटा सके है |
नीतीश कुमार ने कहा की शराबबंदी का एलान और इसे लागु करना काफी कठिन कार्य था लेकिन अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता | शराबबंदी को लेकर मुश्किल बात यह थी की इससे पहले कभी भी सफलता पूर्वक इसे लागु नहीं किया जा सका था | मैने इसे चुनोती के रूप में लिया और इसे अंजाम तक पहुचाया है |
राजनीतिक बयानबाजी भी हुई तेज़ 
नीतीश कुमार के इस पोस्ट पर कल से ही कोहराम मचा हुआ है | जहा फेसबुक पर लोगो ने तीखी प्रतीकिर्या दी वही उनके सहयोगी गठबंधन दल राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तो सीधा निशाना साधते हुए कहा की सीएम नीतीश नया शराबबंदी कानून वापस ले | रघुवंश प्रसाद सिंह के ऐसा कहने के साथ ही प्रमुख विपझी पार्टी भाजपा ने भी तज कसा है की शराबबंदी को लेकर महागठबंधन में खुद ही एका नहीं है राजद ने ने शराबबंदी की जमकर बाट लगा रही है | रघुवंश प्रसाद ने ही कहा की शराबबंदी कानून वापस ले अब कोई और क्या कहेगा |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More