राजेस तिवारी
पटना |
नोट बंदी की वजह से लोगो को परेशानी हो रही है बैंको में लगी कतारे ,तो ज़्यादातर एटीएम काम नहीं करना लोगो की परेशानी
का आलम बन गया है | दिन -दिन भर लोग कतार में खड़े होते है लेकिन इनमे से बहुत कम लोगो को पैसा मिल पा रहा है | नोट नहीं मिलने के कारण मरीजो को काफी परेशानी हो रही है | ऐसे ही एक मरीज के परिजन का कहना था की उसकी नानी अस्पताल में भर्ती है ,लेकिन इलाज के लिए पैसा नहीं निकल पा रहा है बैंक में पैसा बहुत है पर निकासी नहीं हो पा रहा है ,जितना पैसा है उससे
काम नहीं हो पा रहा है | वही पास में खड़े एक व्यक्ति ने सलाह दी की ऑनलाइन पेमेंट से काम चलाइए | उसने मुड़कर कहा की जितना कहा जाता है उतनी बात जमीन पर सहूलियत के साथ नहीं होती ,कहा -कहा ऑनलाइन पेमेंट करू ,अस्पताल में घर में कई लोग है ,खाने पीने का जहाँ सवाल है वहाँ ऑनलाइन पेमेंट नहीं होता जरुरी चीजे दवाई ,फ़ोन हर जगह चलता है क्या ?
Comments are closed.