JAMTARA -स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, डॉग स्क्वायड की टीम ने किया सघन जांच
AJEET KUMAR
JAMTARA
स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। रविवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की टीम ने जामताड़ा पहुंचकर सघन जांच अभियान चलाया।
हाल के दिनों में बिहार के दरभंगा स्टेशन में धमाके की घटना हुई थी। जिसे आतंकवादी गतिविधि से जोड़कर देखा जा रहा है। और एनआईए की टीम मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। उसके बाद से रेलवे की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आसनसोल डिवीजन अंतर्गत वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर जामताड़ा में व्यापक जांच अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्थानीय आरपीएफ की टीम ने रेलवे परिसर, प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक का सघन जांच किया। इसके अलावा जामताड़ा जिला अंतर्गत विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर भी जांच अभियान चलाने की बात कही गई है।
Comments are closed.