RAIL NEWS – जानें किन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगेंगे

520

 

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निम्न ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगेंगे ।
(1)

ट्रेन संख्या 07007 / 07008 सिकंदराबाद – दरभंगा – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में सिकंदराबाद से चलने वाली दिनांक 02/10/2021 से दिनांक 30/10/2021 तक एवं दरभंगा से चलने वाली दिनांक 05/10/2021 से दिनांक 02/11/2021 तक 02 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच लगाये जाएंगे।

(2)

ट्रेन संख्या 07005 / 07006 हैदराबाद – रक्सौल – हैदराबाद स्पेशल ट्रेन में हैदराबाद से चलने वाली दिनांक 07/10/2021 से दिनांक 28/10/2021 तक एवं रक्सौल से चलने वाली दिनांक 10/10/2021 से दिनांक 31/10/2021 तक 01 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच लगाया जाएगा ।

ट्रेने रद्द रहेंगी |

जाड़े के मौसम में संभावित कोहरे के वजह से लिंक ट्रेन रद्द होने के कारण ट्रेन संख्या 02583 हटिया – आनंदविहर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/11/2021 को हटिया से रद्द रहेगी |

ज्ञातव्य है की जाड़े के मौसम में संभावित कोहरे के वजह से |

ट्रेन संख्या 02583 हटिया – आनंदविहर टर्मिनल (त्रि साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 02/12/2021 से दिनांक 30/12/2021 तक हटिया से एवं ट्रेन संख्या 02584 आनंदविहर – हटिया टर्मिनल (त्रि साप्ताहिक)स्पेशल ट्रेन दिनांक 01/12/2021 से दिनांक 31/12/2021 तक आनंदविहर से रद्द रहने की सूचना पहले प्रदान की गयी थी |

ट्रेन संख्या 08451/08452 हटिया – पुरी – हटिया स्पेशल ट्रेन का रेढ़ाखोल एवं बोइंडा स्टेशनों पर प्रयोगिक ठहराव |

ट्रेन संख्या 08451/08452 हटिया – पुरी – हटिया स्पेशल ट्रेन का दक्षिण पूर्व रेल्वे के रेढ़ाखोल एवं बोइंडा स्टेशनों में दिनांक 01-10-2021 से 3 महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है |
ट्रेन संख्या 08451 हटिया – पुरी स्पेशल ट्रेन का रेढ़ाखोल स्टेशन पर आगमन 23:30 बजे एवं प्रस्थान 23:32 बजे होगा तथा बोइंडा स्टेशन पर आगमन 00:12 बजे एवं प्रस्थान 00:14 बजे होगा |
ट्रेन संख्या 08452 पुरी – हटिया स्पेशल ट्रेन का बोइंडा स्टेशन पर आगमन 01:50 बजे एवं प्रस्थान 01:52 बजे होगा तथा रेढ़ाखोल स्टेशन पर आगमन 02:28 बजे एवं प्रस्थान 02:30 बजे होगा |

 

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More