RAIL NEWS -चक्रधरपुर रेल मंडल की तीन माहिला एथलीटों ने जीते तीन पदक

234
AD POST

रेल समाचार

AD POST

चक्रधरपुर रेल मंडल की तीन माहिला एथलीटों  ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।  मुबई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन पदत जीत कर चक्रधरपुर मंडल का नाम रौशन किया है।इस सबंध मेंचक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल सेंट्रल रेलवे द्वारा 28 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मुंबई में आयोजित की गई जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से भाग लेते हुए चक्रधरपुर मंडल की 3 महिला एथलीटों द्वारा 3 पदक जीत कर चक्रधर पुर मंडल का नाम रोशन किया। महिला एथलीट प्रगति कुमारी शर्मा द्वारा 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, पूषन मुंडा द्वारा हाफ मैराथन दौड़ में रजत पदक और प्रियंका रावत द्वारा 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपने नाम किया। ये तीनो महिला खिलाड़ी अब दिसंबर माह में होने वाले आल इंडिया पुलिस एथलेटिक मीट में भाग लेंगी।
यहां यह बताते चले कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह सर खुद अच्छे एथलीट हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डयूटी की व्यस्तता और अभ्यास की कमी के बावजूद खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है, अगले वर्ष सभी को नियमित अभ्यास और तैयारी के साथ भेजा जाएगा ताकि पदकों की संख्या और बढ़ाई जा सके। रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल गर्व करता है अपने इन महिला खिलाड़यों पर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

15:51