Rail News :जालियांवाला एक्सप्रेस रद्द करने का फैसला एक सप्ताह में वापस ले ,नही तो होगा अंदोलन
Jamshedpur News।
जमशेदपुर। झारखण्ड के जमशेदपुर के टाटानगर से खुलने वाली टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस कोहरे को लेकर रेलवे के द्वारा 2 माह का बंद करने का अधिसूचना जारी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है वहीं इस मामले को लेकर जमशेदपुर के सारे सिख संगठन एक मंच पर आ गए हैं और शीघ्र ही रेलवे के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने में लग गए हैं वहीं इस मामले को लेकर शहर के सिख संगठनों के द्वारा टाटानगर स्टेशन में प्रदर्शन किया गया । DRM के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि रेलवे टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कोहरे के कारण बंद करने का फैसला को वापस ले नहीं तो सिख संगठन इसे लेकर जोरदार आंदोलन करेगा जरूरत पड़े तो रेल चक्का जाम भी किया जाएगा।
वही इस दौरान एक ज्ञापन सौंपा गया है ।प्रतिनिधि मंडल में,मुख्य रूप से सी जी पी सी संचालन समिति के प्रमुख शैलेन्द्र सिंह,भगवान सिंह,हरविंदर सिंह मंटू,सांझी आवाज के सतबीर सिंह,हरविंदर सिंह,लखविंदर सिंह,कुलविंदर सिंह पन्नू,जोगा सिंह,गुरुमैल सिंह
मालूम हो कि जाड़े के मौसम में कोहरे को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने29.11.2021 से 28.02.2022 तक टाटानगर से निकलने वाली 18103 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस और
• 01.12.2021 से 02.03.2022 तक अमृतसर से निकलने वाली 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द करने का फैसला लिया है।
Comments are closed.