रेल समाचार।
इन दिनों एक फोटो खुब वायरल हो रहा हैं जिसमे एक ट्रेन फाटक पर रुकी है।और ट्रेन चालक को नीचे से एक व्यक्ति चाय दे रहा है। दरअसल यह फोटो बिहार के सिवान जिले की है।जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह 11123 डाउन झांसी यानि ग्वालियर मेल एक्सप्रेस के लोको पायलट ने 91 ए सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी। ट्रेन का सहायक लोको पायलट ढाला के पास स्थित दुकान से चाय लाया, फिर इंजन में सवार हुआ। तब ट्रेन आगे बढ़ाई गई। यह देख लोग भी आश्चर्यचकित हो गए। कारण कि ट्रेन को पास कराने के लिए ढाला बंद था और उस समय ढाला पर जाम लग चुका था। इस मामले की शिकायत स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार ने वरीय अधिकारियों तथा स्टेशन डायरेक्टर छपरा से की है।
लोग इंतजार करते रहे
बताया जा रहा है कि तस्वीर शुक्रवार सुबह की है. ट्रेन नंबर 11123 डाउन झांसी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने 91 ए सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी. ट्रेन का गार्ड ढाला के पास स्थित दुकान से चाय लेकर आया और फिर इंजन में सवार हुआ. तब ट्रेन आगे बढ़ाई गई. यह देख लोग भी आश्चर्यचकित हो गए. ढाला बंद था और लोग इंतजार करते रहे.
ग्वालियर मेल एक्सप्रेस की है घटना
झांसी यानी ग्वालियर मेल एक्सप्रेस सुबह 5:27 पर सिवान स्टेशन पहुंची. इसी दौरान ट्रेन का सहायक लोको पायलट चाय के लिए ट्रेन से उतर कर सिसवन ढाला स्थित चाय की दुकान पर आ गया. तब तक ट्रेन खुलने का समय हो गया. सुबह 5:30 बजने पर सिवान स्टेशन से ट्रेन खुल गई. ड्राइवर को यह पहले से पता था कि सहायक लोको पायलट ढाला पर है इसलिए वह धीमी गति में ट्रेन ढाला पर लाया और फिर ट्रेन को रोक दी.
फोटो को अधिकारियों को भेजा गया है
सहायक लोको पायलट दोनों हाथ में चाय का कप लिए हुए ट्रेन की इंजन पर गया पहले ड्राइवर को चाय दी. इसके बाद खुद इंजन में सवार हुआ. मामले में स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार का कहना है कि इस तरह का फोटो संज्ञान में आया है. फोटो को अधिकारियों को भेजा गया है. और इसकी जांच की जा रही है.
तस्वीर हुई थी वायरलः
पूरे मामले की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. किसी ने ढाला पर इंतजार करते हुए पूरे वाकया को अपने कैमरे में कैद कर लिया और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. सूचना के अनुसार ड्राइवर ने चाय के लिए ट्रेन रोक दी थी. ट्रेन नंबर 11123 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने 91 ए सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी थी. गार्ड ढाला के पास स्थित दुकान से चाय लेकर आया और फिर इंजन में सवार हुआ. ढाला बंद था और लोग इंतजार करते रहे और तमाशा देखते रहे.
Comments are closed.