रेल खबर।
सरायकेला : मंगलवार तड़के हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुरडिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई है. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. वही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जूट गए है।
Comments are closed.