Rail Alert : यात्रीगण ध्यान दें cyclone ‘Jawad’ को लेकर SE RAILWEY ने की 49 ट्रेनों को किया रद्द,देखे लिस्ट
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आने वाले cyclone ‘Jawad’को लेकर रेलवे अलग हो गया है किसी प्रकार की जान माल की क्षति ना हो उसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 49 ट्रेनो को रद्द कर दिया है।यह सभी ट्रेने ओङिसा होते हुए दक्षिण की ओर जाती है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। वही इस कारण अलग अलग स्टेशनो से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 2दिसबंर ,3 दिसंबर और 4 दिसंबर को रद्द रहेगी । इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हावड़ा से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें हैं वही उड़ीसा तक जाने वाली ट्रेनों में भी इसका खासा असर रहेगा। वही एकाएक ट्रेनों को रद्द किए जाने से महीनों पूर्व ट्रेनों में आरक्षण लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है । इस कारण टाटा से 3 दिसंबर ( शुक्रवार )खुलने वाले टाटा यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।वही पुरी से 3दिसबंर प्रस्थान करने वाली 12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को पूरी से रद्द कर दिया गया है यह ट्रेन टाटानगर से 4 दिसंबर को रद्द रहेगी ।
Comments are closed.