रेल खबऱ।
हावड़ा-मुंबई डाउन लाइन के दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्क्रधरपुर रेल मंडल के सिनी -गम्हरिया स्टेशन के बीच बुधवार की रात लोकमान्य तिलक से कामाख्या जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल -बाल बच गई। दरअसल बुधवार रात कुछ शरारती तत्वों ने सिनी -गम्हरिया रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रख दिया था। इससे टकराने के बाद मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर कामाख्या को जाने वाली 22511 कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस टकरा गई। घटना सीनी-गम्हरिया स्टेशन के बीच रात पौने नौ बजे की है। बड़े पत्थर से टकराने के कारण जोरदार आवाज के साथ इंजन के अगले पहिए पर हिट हुआ। इंजन ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर उतर कर देखा तो पता चला कि इंजन के साइड में बड़े पत्थर से टकराने के कारण निशान आ गए हैं। ट्रेन चलने पर इंजन झटका लेने लगा।
इसे भी पढ़े : –South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग
गम्हरिया स्टेशन पर चालक ने दी जानकारी
ऐसे में रात नौ बजकर 20 मिनट पर गम्हरिया पहुंचने पर ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को मेमो देकर मामले की जानकारी दी।रेलवे के पीडब्ल्यूआइ विभाग ने आकर इंजन की जांच की और इसे 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन को टाटानगर ले जाने का आदेश दिया जबकि ट्रेन के लिए निर्धारित स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। रात लगभग 11 बजे ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंची जहां इंजन को बदलने का काम किया जा रहा है।घटना के कारण 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस को सीनी स्टेशन पर लगभग एक घंटे रोक कर रखा गया था। ओडिसा के बहानगा स्टेशन पर हुई ट्रेन दुर्घटना को देखते हुए रेल प्रबंधन अलर्ट हो गई है और पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
