रवि कुमार झा,जमशेदपुर,23 अप्रैल
इंजीयनरिंग काॅलेज में एडमिशन के नाम पर साढ़े पांच लाख रूपया सिदगोड़ा निवासी राहुल सिंह उर्फ चिकू द्वारा टिस्को में सेवानृवित एसबी विश्वास से ठग लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। ठगी का यह मामला दो साल पुराना है। गुरूवार को भुक्तभोगी ने सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर ठगी के आरोपी राहुल पर उचित कानूनी कार्रवाई करने तथा ठगी किये गये साढ़े पांच लाख रूपया वापस दिलाने की गुहार लगायी है। विश्वास के अनुसार इस संबंध में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है और मुकदमा के दौरान कोर्ट में आज तक आरोपी राहुल ने हाजरी तक नहीं लगायी है। सिदगोड़ा पुलिस पर भी कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आरोप विश्वास ने सिटी एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में लगा
Prev Post
Comments are closed.