जमशेदपुर। गर्मी के मौसम में ए गु्रप रक्त की कमी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की पहल पर रविवार 11 मई को जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सुंदरनगर निवासी प्रिया अग्रवाल ने पहली बार रक्त दानकर मंच के सदस्य के रिश्तेदार को रक्त उपलब्ध कराया। यह जानकारी मंच के रक्तदान संयोजक अनंत अग्रवाल ने दी। मंच प्रिया के इस नेक कार्य के लिए सदा उनका आभारी रहेगा।

वृद्धा आश्रम की माताओं से सुरभि शाखा की टीम को मिला आशीर्वाद
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए मातृ दिवस पर रविवार को बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद वृद्धा आश्रम में रहनेवालों के साथ केक कटिंग कर मनाया। साथ ही एक जरूरतमंद माता को व्हीलचेयर दिया गया। सभी माताओं ने सुरभि सभी शाखा की टीम को भरपूर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी, खुशबू कांवटिया, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित थी।